ETV Bharat / state

पवित्र नदियों के किनारे भी कालसर्प दोष और त्रिपिंडी श्राद्ध संभव, क्या कहता है धर्म सिंधु ग्रंथ, जानिए - kaal sarpdosh puja

Dharm Sindhu Granth हमारे देश में हजारों श्रद्धालु हर साल अपने दोषों या पितरों के श्राद्ध के लिए गया, नासिक और त्रंबकेश्वर जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस तरह के आयोजन के लिए आपको तीर्थ स्थलों में जाने की जरूरत नहीं. आप अपने प्रदेश की पवित्र नदियों के किनारे भी इन पूजा कर्म को कर सकते हैं. ऐसा धर्म सिंधु ग्रंथ में कहा गया है. तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

Dharm Sindhu Granth
धर्म सिंधु ग्रंथ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 2:28 PM IST

क्या कहते हैं धर्म के विद्वान

रायपुर: नारायण बलि, नागबली, कालसर्प दोष, त्रिपिंडी श्राद्ध जैसे कार्यक्रम के लिए लोग अक्सर गया, नासिक और त्रंबकेश्वर जाते हैं. लेकिन धर्म सिंधु ग्रंथ के अनुसार इस तरह के धार्मिक आयोजन छत्तीसगढ़ की पवित्र नदियों के किनारे, जहां पर देवालय स्थित हो, उन जगहों पर भी श्रद्धालु इन आयोजनों को करवा सकते हैं. इसमें किसी तरह की कोई शंसय या भ्रम की स्थिति नहीं है.

धर्म सिंधु ग्रंथ में मिलता है जिक्र: बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर की पवित्र नदी खारून नदी कहलाती है. इसके किनारे एक देवालय भी है, जहां पर इस तरह की पूजा संपन्न कराई जा सकती है. पंडित शिवपूजन द्विवेदी बताते है कि इस तरह की पूजा गया नासिक और त्रंबकेश्वर जैसी जगहों पर पिछले 50 सालों से आयोजित होता आ रहा है. पंडित पंकज पांडेय बताते हैं कि "इस तरह की पूजा का आयोजन आप कहीं भी कर सकते हैं. नदी का किनारा होना चाहिए और मंदिर या देवालय होना चाहिए. ऐसी जगह पर इस तरह की पूजा आयोजित की जा सकती है." उन्होंने धर्म सिंधु ग्रंथ के पेज नंबर 222 का हवाला देते हुए कहा कि "जो बातें धर्मसिंधु ग्रंथ में लिखी है, उसे कोई भी विद्वान पंडित और शंकराचार्य भी इनकार नहीं कर सकते."

नदियों के किनारे कर सकते हैं आयोजन: इस तरह के धार्मिक आयोजन को लेकर महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने भी प्रमुख और पवित्र नदियों के किनारे इस तरह के आयोजन संपन्न कराए जाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि "कई ऐसे लोग हैं जो प्रयागराज या त्रिवेणी संगम में अस्थि विसर्जन करने नहीं जा पाते हैं, वे राजीम में अस्थि विसर्जन करते हैं. रायपुर में खारून नदी का तट महादेव घाट, सिमगा में सोमनाथ नदी का किनारा, इसके साथ ही राजिम में कुलेश्वर महादेव मंदिर और नदी के किनारे में इस तरह के आयोजन किये जा सकते हैं."

कोई शंसय या भ्रम की स्थिति नहीं: इस तरह की पूजा के आयोजन पिछले 20 सालों से पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी करवाते आ रहे हैं. उनका कहना है कि "कालसर्प दोष की पूजा का किताब बाजार में उपलब्ध है. लेकिन नारायण बलि, नारायण नागबली और त्रिपिंडी श्रद्ध की किताबें हर जगह उपलब्ध नहीं है और यह मूल ग्रंथ है. ऐसे में कुछ ही जगह पर इस तरह के धार्मिक आयोजन या पूजा पाठ किए जा सकते हैं." उन्होंने भी धर्मसिंधु ग्रंथ का हवाला देते हुए बताया कि धर्मसिंधु ग्रंथ में पेज नंबर 222 में नदी का किनारा भगवान भोलेनाथ का मंदिर होने से इस तरह के आयोजन आसानी से कराये जाने की बात सकते हैं.

नए साल पर अपनों को भूलकर भी न करें ये चीजें गिफ्ट, रिश्तों में आ सकती है दरार
कुंभ राशि वालों के लिए नया साल रहेगा सामान्य, इन चीजों को लेकर रहें सतर्क
चाय पीने गया था ड्राइवर, कॉम्पलेक्स में जा घुसी ट्रेलर, देखिए वीडियो

क्या कहते हैं धर्म के विद्वान

रायपुर: नारायण बलि, नागबली, कालसर्प दोष, त्रिपिंडी श्राद्ध जैसे कार्यक्रम के लिए लोग अक्सर गया, नासिक और त्रंबकेश्वर जाते हैं. लेकिन धर्म सिंधु ग्रंथ के अनुसार इस तरह के धार्मिक आयोजन छत्तीसगढ़ की पवित्र नदियों के किनारे, जहां पर देवालय स्थित हो, उन जगहों पर भी श्रद्धालु इन आयोजनों को करवा सकते हैं. इसमें किसी तरह की कोई शंसय या भ्रम की स्थिति नहीं है.

धर्म सिंधु ग्रंथ में मिलता है जिक्र: बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर की पवित्र नदी खारून नदी कहलाती है. इसके किनारे एक देवालय भी है, जहां पर इस तरह की पूजा संपन्न कराई जा सकती है. पंडित शिवपूजन द्विवेदी बताते है कि इस तरह की पूजा गया नासिक और त्रंबकेश्वर जैसी जगहों पर पिछले 50 सालों से आयोजित होता आ रहा है. पंडित पंकज पांडेय बताते हैं कि "इस तरह की पूजा का आयोजन आप कहीं भी कर सकते हैं. नदी का किनारा होना चाहिए और मंदिर या देवालय होना चाहिए. ऐसी जगह पर इस तरह की पूजा आयोजित की जा सकती है." उन्होंने धर्म सिंधु ग्रंथ के पेज नंबर 222 का हवाला देते हुए कहा कि "जो बातें धर्मसिंधु ग्रंथ में लिखी है, उसे कोई भी विद्वान पंडित और शंकराचार्य भी इनकार नहीं कर सकते."

नदियों के किनारे कर सकते हैं आयोजन: इस तरह के धार्मिक आयोजन को लेकर महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला ने भी प्रमुख और पवित्र नदियों के किनारे इस तरह के आयोजन संपन्न कराए जाने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि "कई ऐसे लोग हैं जो प्रयागराज या त्रिवेणी संगम में अस्थि विसर्जन करने नहीं जा पाते हैं, वे राजीम में अस्थि विसर्जन करते हैं. रायपुर में खारून नदी का तट महादेव घाट, सिमगा में सोमनाथ नदी का किनारा, इसके साथ ही राजिम में कुलेश्वर महादेव मंदिर और नदी के किनारे में इस तरह के आयोजन किये जा सकते हैं."

कोई शंसय या भ्रम की स्थिति नहीं: इस तरह की पूजा के आयोजन पिछले 20 सालों से पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी करवाते आ रहे हैं. उनका कहना है कि "कालसर्प दोष की पूजा का किताब बाजार में उपलब्ध है. लेकिन नारायण बलि, नारायण नागबली और त्रिपिंडी श्रद्ध की किताबें हर जगह उपलब्ध नहीं है और यह मूल ग्रंथ है. ऐसे में कुछ ही जगह पर इस तरह के धार्मिक आयोजन या पूजा पाठ किए जा सकते हैं." उन्होंने भी धर्मसिंधु ग्रंथ का हवाला देते हुए बताया कि धर्मसिंधु ग्रंथ में पेज नंबर 222 में नदी का किनारा भगवान भोलेनाथ का मंदिर होने से इस तरह के आयोजन आसानी से कराये जाने की बात सकते हैं.

नए साल पर अपनों को भूलकर भी न करें ये चीजें गिफ्ट, रिश्तों में आ सकती है दरार
कुंभ राशि वालों के लिए नया साल रहेगा सामान्य, इन चीजों को लेकर रहें सतर्क
चाय पीने गया था ड्राइवर, कॉम्पलेक्स में जा घुसी ट्रेलर, देखिए वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.