रायपुर: रामसेतु पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान बढ़ गया है. अब धरमलाल कौशिक ने सीएम बघेल के बयान पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि "भगवान राम हमारे आस्था का केंद्र हैं, हम रामचरितमानस पढ़ते हैं, जिसमें रामसेतु का भी जिक्र है. रामचरितमानस और रामायण में सारे तथ्य दिए हैं, सारे उदाहरण दिए हैं. उसके बाद भी यदि सीएम भूपेश बघेल या कांग्रेस पार्टी को रामसेतु पर भरोसा नहीं है. तो इनकी कथनी और करनी जनता के सामने उजागर हो रही है. कांग्रेस का पूरे हिंदुस्तान में डूबने के कारणों में एक कारण यह भी है. जिनको भगवान पर भरोसा नहीं है, उनके ऊपर जनता क्या भरोसा करेगी. भाजपा को माफी मांगने की आवश्यकता नहीं है. Raipur latest news
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले धरमलाल कौशिक: कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए धरमलाल कौशिक ने कहा कि "भारत टूटा कहां पर है, जिसको राहुल गांधी जोड़ने के लिए निकले हैं. यह जरूर है कि कांग्रेस की दुर्गति पूरे हिंदुस्तान में हो रही है. उनको कहना चाहिए 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' पर निकले हुए हैं. चीन में चिता जलाने वाले आदमी नहीं मिल रहे हैं. यह केवल राहुल गांधी के लिए गाइडलाइन नहीं है. हिंदुस्तान में जो भी यात्री बाहर से आएंगे उनका टेस्ट होगा. कोरोना फैलने में कितना समय लगता है, यह सब देख चुके हैं. चीन में लगभग 20 दिन में 25 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. कितने लोगों को हमने पिछले साल खोया है.
यह भी पढ़ें: आरक्षण संशोधन बिल पर राजभवन भेजे गए सभी 10 सवालों के जवाब: भूपेश बघेल
विधानसभा के शीतकालीन सत्र पर बोले कौशिक: धरमलाल कौशिक ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर कहा कि "हर सत्र में हमारी तैयारी पूरी रहती है. सदन में उनके मंत्री, मुख्यमंत्री जवाब नहीं दे पाते हैं. वो कहते जरूर है कि हम जवाब देंगे, इसके लिए तैयार हैं. लेकिन जवाब देने की स्थिति में नहीं है. जैसे पिछली बार इन्होंने जवाब नहीं दिया है, इस बार भी जवाब नहीं दे पाएंगे. प्रदेश का जो मुद्दा है, जो समस्या है, वर्तमान में कानून व्यवस्था की जो स्थिति है, प्रदेश में जो समस्याएं हैं उन सारी समस्याओं को भाजपा के विधायक उठाएंगे. इस सत्र में मैं बोल रहा हूं कि भाजपा के सवालों का सरकार जवाब देने की स्थिति में नहीं है.
"मुख्यमंत्री का सीएम भेंट मुलाकात कार्यक्रम दिखावटी": मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि "मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात एक दिखावटी बनकर रह गया है. आम जनता को आने देना चाहिए, लोगों को वहां पर बातचीत करनी चाहिए. लेकिन भेंट मुलाकात से पहले हमारे कार्यकर्ताओं को थाने में बैठा दिया गया. मुख्यमंत्री जब तक नहीं निकल गए, तब तक कार्यकर्ताओं को थाने में बैठाकर के रखा गया. इतनी सुरक्षा घेरे में यदि भेंट मुलाकात करेंगे, तो इनको 2023 के चुनाव में कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. लाभ तब मिलेगा, जब लोगों को समस्याओं को रखने देंगे."
किसान स्कूल खोले जाने को लेकर बोले कौशिक: प्रदेश में किसान स्कूल खोले जाने को लेकर धरमलाल कौशिक ने का कि "छत्तीसगढ़ में सब चीज खोलना चाहिए, हम किसी भी बात का विरोध नहीं करेंगे. लेकिन जिस प्रकार से इनकी योजनाएं हैं, यह तो गोबर से बिजली बना रहे थे. विधानसभा में मैंने कहा था कि मैं देखने जाना चाहता हूं, कहां गोबर से बिजली बना रहे है, वहां ले चलो. यह केवल वाहवाही लूटने वाला काम विज्ञापन के जरिए कर रहे हैं. इस समय तो कई हाई स्कूल में उनके पास पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है. जो शिक्षक नियुक्त किए थे, उन सबको स्वामी आत्मानंद में भेज दिया गया.शिक्षा में हमारी रैंकिंग सबसे आखरी पायदान में है. 4 सालों में एक हाईस्कूल तक नहीं बना पाए."