रायपुर: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कृषि अध्यादेश को लेकर के रायपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस ने प्रदर्शन के चलते ही लॉकडाउन हटाया है. कांग्रेस के प्रदर्शन में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया है और ना ही कार्यकर्ता मास्क पहने हुए थे. राज्य सरकार आम लोगों के लिए नियम बनाती है और खुद नियम का उल्लंघन करती है. कांग्रेस की ओर से राजभवन का मार्च कोरोना को आमंत्रण देने जैसा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का हित नहीं चाहती, इसलिए बिल का विरोध कर रही है. कांग्रेस के प्रदर्शन को नौटंकी करार देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज तो कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी है. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर राजभवन तक मार्च किया. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.
पढ़ें-रायपुर : कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन तक निकाला पैदल मार्च
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. एक ओर आम लोगों को अतिआवश्यक समारोह और अंतिम संस्कार में भी 20 लोगों से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं है और कांग्रेस के प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों को एक साथ आने अनुमति मिल जाती है. कांग्रेस ने कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई है, और प्रदेश में कोरोना को आमंत्रित करने का काम किया है. कांग्रेस के इस प्रदर्शन के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.