रायपुर: 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है जो 1 अप्रैल तक चलेगा. इस बार विधानसभा का बजट सत्र बहुत हंगामेदार होने वाला है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान वे जनता के मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल करेंगे.
उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान सरकार से धान खरीदी, धान समर्थन मूल्य, शराबबंदी, रेत माफिया, सीमेंट के बढ़े दाम, बिगड़ती कानून व्यवस्था, हाथियों का आतंक और नियमितीकरण सहित कई मुद्दों को लेकर जवाब मांगा जाएगा.
बजट सत्र के दौरान होंगी 22 बैठकें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 22 बैठकें होगी. सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष के विधायकों की ओर से 2 हजार 344 प्रश्न लगाए गए हैं जिसमें से 1 हजार 273 तारांकित और 1071 अतारांकित प्रश्न है.