रायपुर : राजधानी में छत्तीसगढ़ प्रदेश और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में दुर्ग के धनंजय ने पहला स्थान हासिल किया है.
प्रतियोगिता का फाइनल राउंड गुरुवार को खेला गया. इसमें 9 राउंड खेले गए, जिसके अंतिम राउंड में पहले स्थान के लिए दुर्ग के आशुतोष बनर्जी और धनंजय आमने-सामने रहे. धनंजय ने आशुतोष को शिकस्त देते हुए पहला स्थान अपने नाम किया. मुकाबला जीतने पर धनंजय को 2 लाख की प्राइजमनी मिली. वहीं दूसरे स्थान पर रायपुर के विनोद शर्मा और तीसरे स्थान पर हर्ष शर्मा रहे.
पढ़ें: रायपुरः ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चे दिखा रहे कमाल
बता दें कि प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, तेलंगाना से आए हुए खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसमें हिस्सा लेने के लिए यूके और बांग्लादेश से भी खिलाड़ी आए हुए थे.