रायपुर: छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी ने गुरुवार को रायपुर जिले के अपराधों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा, रायपुर एसएसपी अजय यादव, एडिशनल एसपी रायपुर, एडिशनल एसपी रायपुर (ग्रामीण) सहित पांचों डिवीजन के सीएसपी मौजूद रहे.
बैठक में डीजीपी ने कहा कि रायपुर पुलिस का काम प्रभावपूर्ण होना चाहिए. प्रदेशभर में रायपुर पुलिस की कार्यशैली और अपराधियों पर कार्रवाई प्रशंसनीय होनी चाहिए. आईजी ने कहा कि जो आदतन अपराधी और गुंडे बदमाश हैं उनकी लिस्ट बनाकर उनपर सख्ती से कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि गुंडे बदमाशों में पुलिस का डर और आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास होना चाहिए.
पढ़ें: के विजय कुमार ने थपथपाई पुलिस और सुरक्षाबलों की पीठ, कहा- 'बस्तर में विकास प्राथमिकता'
महिलाओं के खिलाफ अपराधों को दें प्राथमिकता
बैठक में डीजीपी ने पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही सट्टा, जुआ और अवैध शराब पर भी छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर प्राथमिकता से कार्रवाई करें. उन्होंने अपराधों को रोकने के लिए और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए एक्शन प्लान बनाकर काम करने के निर्देश दिए. जिससे आमजन को पुलिसिंग होती हुई दिखाई दे.
पुलिस और आमजन के बीच स्थापित हो संवाद
रायपुर पुलिस ने पिछले 11 महीने में कई बड़े मामले सफलतापूर्वक सुलझाएं हैं. डीजीपी डीएम अवस्थी ने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि वाहन चेकिंग के दौरान गुंडे बदमाशों पर भी नजर रखें. साथ ही उन पर त्वरित कार्रवाई करें. कम्युनिटी पुलिस पर जोर देते हुए डीजीपी ने कहा कि आमजन और पुलिस के बीच लगातार संवाद स्थापित होते रहना चाहिए.