ETV Bharat / state

अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता: डीजीपी

रायपुर में सोमवार को छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने आईजी, एसपी और पुलिसकर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ लगातार शिकायत मिलती है तो उसे विभाग से बाहर का रास्त दिखाया जा सकता है.

dm awasthi, dgp, chhattisgarh
डीएम अवस्थी, डीजीपी,छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:37 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी सोमवार को सभी आईजी और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने साल 2020 के लंबित मामलों की जानकारी ली. खासकर बच्चों और महिलाओं के प्रति घटित अपराधों में कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए. इस बीच उन्होंने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को चेताया कि विभाग में किसी भी रूप में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि किसी भी पुलिसकर्मी से अनुशासनहीनता की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि उस पुलिसकर्मी को विभाग से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

डीजीपी अवस्थी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता की शिकायत मिल रही है. हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने एक सुरक्षा गार्ड के सिर पर बोतल फोड़कर उसे घायल कर दिया था. ऐसे में अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को विभाग से अलग किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- मंत्री अनिला भेड़िया के पति और पूर्व IG रविन्द्र भेड़िया का आकस्मिक निधन, CM ने जताया दुख


पुलिसकर्मियों को दिए गए दिशा-निर्देश

पिछले कुछ महीनों में प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और यहीं कारण है कि अब पुलिस विभाग इसे नियंत्रित करने के लिए रणनीति बनाने में लगी है. इसी के तहत डीजीपी ने समय-समय पर आईजी, एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी सोमवार को सभी आईजी और एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली. इस बैठक के दौरान उन्होंने साल 2020 के लंबित मामलों की जानकारी ली. खासकर बच्चों और महिलाओं के प्रति घटित अपराधों में कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए. इस बीच उन्होंने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को चेताया कि विभाग में किसी भी रूप में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि किसी भी पुलिसकर्मी से अनुशासनहीनता की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यहां तक कि उस पुलिसकर्मी को विभाग से बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है.

अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

डीजीपी अवस्थी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा अनुशासनहीनता की शिकायत मिल रही है. हाल ही में दो पुलिसकर्मियों ने एक सुरक्षा गार्ड के सिर पर बोतल फोड़कर उसे घायल कर दिया था. ऐसे में अनुशासनहीनता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों को विभाग से अलग किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें- मंत्री अनिला भेड़िया के पति और पूर्व IG रविन्द्र भेड़िया का आकस्मिक निधन, CM ने जताया दुख


पुलिसकर्मियों को दिए गए दिशा-निर्देश

पिछले कुछ महीनों में प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और यहीं कारण है कि अब पुलिस विभाग इसे नियंत्रित करने के लिए रणनीति बनाने में लगी है. इसी के तहत डीजीपी ने समय-समय पर आईजी, एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.