रायपुर: छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि बरसात के समाप्त होते ही नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो जाती हैं. जनवरी से जून तक लगातार जारी रहती है. नक्सली लगातार जवानों को नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह लैंडमाइन लगाते हैं. साथ ही एंबुश लगाकर जवानों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं. यही वजह है कि सुरक्षा में तैनात जवानों के लिए जनवरी से जून किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस 2021 में करेगी ऐतिहासिक काम: डीजीपी डीएम अवस्थी
6 महीने नक्सली लगातार सक्रिय रहते हैं
डीएम अवस्थी ने कहा कि इस तरह से लगभग 6 महीने नक्सली लगातार सक्रिय रहते हैं. इससे निपटने के लिए संबंधित विभाग पूरी तैयारी कर रखी है. जवानों के द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्हें बड़ी सफलता मिल रही है. जगह-जगह से आईईडी बरामद हो रही है.
पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए कठिन समय
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि यह समय पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए कठिन समय रहता है, जिसका मुकाबला नक्सल अभियान चलाकर किया जाता है. हालांकि इस परिस्थिति को भांपते हुए पहले पुलिस विभाग ने नक्सलियों से मोर्चा लेने रणनीति बना ली है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 50 पुलिस परिवारों को मिली अनुकंपा नियुक्ति
नक्सलियों की तेज होती गतिविधियों से निपटने की तैयारी
हालांकि डीजीपी के द्वारा नक्सलियों की तेज होती गतिविधियों से निपटने तैयारी किए जाने के दावे जरूर किए गए हैं. अब देखने वाली बात है कि उनके दावे आने वाले समय में कितने कारगर साबित होते हैं. या फिर नक्सली हमेशा की तरह इस बार भी अपने हिंसक मंसूबों को अमलीजामा पहनाने में कामयाब रहेंगे. यह तो आने वाले समय में ही स्पष्ट हो पाएगा.