रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 माओवादियों को मार गिराया है. इस मामले की जानकारी डीजीपी डीएम अवस्थी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
अवस्थी ने बताया कि एक स्ट्रेटजी के तहत इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. स्ट्रेटजी बदलकर SIB और एसटीएफ की संयुक्त टीम बनाकर इंटेलिजेंट बेस्ट ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. स्पेशल कमांडोज के रूप में इन टीमों के जवान ऑपरेशन पर जाते हैं. इस स्पेशल टीम को "क्रैक" टीम का नाम दिया गया है.
ऐसे दिया अंजाम
गरियाबंद मैनपुर में 18 जून के 8 लाख की इनामी नक्सली को मार गिराया था. 27 जून को एक और आठ लाख के नक्सली को गिरफ्तार कर बंदूक भी बरामद किया गया था. इसी के बाद धमतरी में भी इसी टीम द्वारा एक्सचेंज फायर में 4 नक्सली मारे गए हैं.
जारी रहेगा ऑपरेशन
बीते 15 दिनों में आडिशा बॉर्डर पर 6 नक्सली मारे गए थे. इनके अलावा तीन गिरफ्तार भी किए गए हैं. डीजीपी ने बीते दिनों में हुए इस ऑपरेशन के लिए सभी अधिकारियों और जवानों को बधाई दी है. डीजीपी ने बारिश के दिनों में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रखने की बात कही है. कहा कि पिछले साढ़े 3 सालों में पुलिस ने 370 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं.