रायपुरः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हो गए हैं.
बागनदी ओर बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों के बीच नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं. यहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी. उन्होंने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना की गई है. ऑपरेशन अब भी जारी है.
उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में 4 पुरुष और 3 महिला शामिल हैं. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद डीआईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि मारे गए नक्सलियों में 5 महिला और 2 पुरुष हैं. डीएम अवस्थी ने कहा कि मौके से जिस तरह के हथियार मिले हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में नक्सल कमांडर शामिल हो सकते हैं. हालांकि शिनाख्त के बाद ही इसका खुलासा किया जाएगा.
डीएम अवस्थी ने बताया कि नक्सलियों के शव के अलावा पुलिस ने AK-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सरेंडर नक्सली पहाड़ सिंह के जरिए नक्सलियों की पहचान की जाएगी.