रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने ट्रांजिट मेस में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस पर वीरता और पुलिस सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया.
उन्होंने कहा कि 'आपकी वीरता पर विभाग को गर्व है. इन पदकों को प्राप्त करने के लिए प्रदेश भर से कई मापदंड पर खरा उतरने वाले जवानों को ही सम्मान प्राप्त होता है. आपके साहस और वीरता में आपके परिवार का भी योगदान रहता है, इसलिए आपके परिजनों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. आप इन मेडल से संतुष्ट मत होइए, आपके वीरतापूर्ण कार्यों के लिए इससे भी बड़े पदक प्राप्त हों ऐसा लक्ष्य बनाकर रखिए.'
पढ़ें- खुशखबरी: बिलासपुर एयरपोर्ट को मिला 3-C कैटेगरी का लाइसेंस
बीते 15 अगस्त को निम्नलिखित अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक और राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की गई थी-
पुलिस वीरता पदक -
- अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक, कोरबा
- मालिक राम, निरीक्षक, नारायणपुर
- महेंद्र सिंह ध्रुव, उप निरीक्षक, कांकेर
राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित होने वाले जवानों के नाम
सहायक पुलिस महानिरीक्षक राजेश अग्रवाल, सेनानी विजय कुमार अग्रवाल, सहायक सेनानी संजय कुमार दीवान, निरीक्षक मोहम्मद याकूब, सहायक उप निरीक्षक सुनीता साहु, सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, ऐपीसी हरविलाश जाटव, प्रधान आरक्षक जयसिंह स्वादू, प्रधान आरक्षक बंदुराम नेताम, प्रधान आरक्षक अरविंद कुजूर और प्रधान आरक्षक स्वर्ण कुमार एक्का.