ETV Bharat / state

नए साल पर रायपुर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लोगों ने ईश्वर से की खुशहाली की कामना

new year puja : साल के पहले दिन रायपुर के सभी बड़े मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग साल के पहले दिन ईश्वर से सुख-समृद्धि की कामना करते नजर आ रहे हैं.

devotees crowd in Raipur temples on New Year
नए साल पर रायपुर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 1, 2024, 4:08 PM IST

नए साल पर मंदिरों में पूजा

रायपुर: नए साल के पहले दिन सोमवार को रायपुर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी के सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी थी. साल 2024 के पहले दिन पांच शुभ संयोग भी बन रहे हैं. यही कारण है कि लोग मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने में लगे हुए हैं. रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिल रही है. लोग पूरे परिवार के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नए साल का पहला दिन होने के कारण लोग भगवान से अपने परिवार और देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

साल का पहला दिन होने के कारण मंदिर में उमड़ी भीड़: रायपुर के राम मंदिर में पहुंचे भक्तों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान एक श्रद्धालु ने बताया कि, "साल का पहला दिन होने के कारण आज भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे हैं. भगवान की पूजा आराधना कर भगवान से अपने और अपने परिवार के साथ ही देश की खुशहाली और सुख शांति की कामना कर रहे हैं." रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों में भक्त भगवान के सामने अर्जी लगाते नजर आए.

रायपुर के बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी : रायपुर में वैसे तो कई बड़े मंदिर हैं. लेकिन कुछ खास मंदिरों में सुबह से भीड़ देखने को मिली. पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर, रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ धाम, आकाशवाणी चौक पर स्थित काली मंदिर, कुशालपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, बिलासपुर रोड स्थित बंजारी मंदिर में भी लोग सुबह से भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक देखने को मिली. कुछ मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिली.

मां दंतेश्वरी का दरबार, नए साल में लगा भक्तों का तांता
देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
नए साल 2024 का स्वागत, धमतरी में विंध्यवासिनी माता मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

नए साल पर मंदिरों में पूजा

रायपुर: नए साल के पहले दिन सोमवार को रायपुर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी के सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी थी. साल 2024 के पहले दिन पांच शुभ संयोग भी बन रहे हैं. यही कारण है कि लोग मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने में लगे हुए हैं. रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिल रही है. लोग पूरे परिवार के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नए साल का पहला दिन होने के कारण लोग भगवान से अपने परिवार और देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

साल का पहला दिन होने के कारण मंदिर में उमड़ी भीड़: रायपुर के राम मंदिर में पहुंचे भक्तों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान एक श्रद्धालु ने बताया कि, "साल का पहला दिन होने के कारण आज भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे हैं. भगवान की पूजा आराधना कर भगवान से अपने और अपने परिवार के साथ ही देश की खुशहाली और सुख शांति की कामना कर रहे हैं." रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों में भक्त भगवान के सामने अर्जी लगाते नजर आए.

रायपुर के बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी : रायपुर में वैसे तो कई बड़े मंदिर हैं. लेकिन कुछ खास मंदिरों में सुबह से भीड़ देखने को मिली. पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर, रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ धाम, आकाशवाणी चौक पर स्थित काली मंदिर, कुशालपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, बिलासपुर रोड स्थित बंजारी मंदिर में भी लोग सुबह से भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक देखने को मिली. कुछ मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिली.

मां दंतेश्वरी का दरबार, नए साल में लगा भक्तों का तांता
देश में नए साल का जश्न: विभिन्न धर्मों के उत्सवों और प्रार्थनाओं के साथ 2024 का स्वागत
नए साल 2024 का स्वागत, धमतरी में विंध्यवासिनी माता मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.