रायपुर: नए साल के पहले दिन सोमवार को रायपुर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी के सभी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी थी. साल 2024 के पहले दिन पांच शुभ संयोग भी बन रहे हैं. यही कारण है कि लोग मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना करने में लगे हुए हैं. रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही देखने को मिल रही है. लोग पूरे परिवार के साथ मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नए साल का पहला दिन होने के कारण लोग भगवान से अपने परिवार और देश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
साल का पहला दिन होने के कारण मंदिर में उमड़ी भीड़: रायपुर के राम मंदिर में पहुंचे भक्तों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान एक श्रद्धालु ने बताया कि, "साल का पहला दिन होने के कारण आज भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचे हैं. भगवान की पूजा आराधना कर भगवान से अपने और अपने परिवार के साथ ही देश की खुशहाली और सुख शांति की कामना कर रहे हैं." रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों में भक्त भगवान के सामने अर्जी लगाते नजर आए.
रायपुर के बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी : रायपुर में वैसे तो कई बड़े मंदिर हैं. लेकिन कुछ खास मंदिरों में सुबह से भीड़ देखने को मिली. पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर, रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वरनाथ धाम, आकाशवाणी चौक पर स्थित काली मंदिर, कुशालपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर, बिलासपुर रोड स्थित बंजारी मंदिर में भी लोग सुबह से भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक देखने को मिली. कुछ मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाइन देखने को मिली.