ETV Bharat / state

बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर हटाई गई DEO की करीबी अधीक्षिका - शिकायत पर हटाई गई DEO की करीबी अधीक्षिका

शनिवार को कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए विमला को उनकी मूल संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटाढ़ी में वापस भेज दिया है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अधीक्षिका विमला भास्कर की शिकायत लेकर सांसद से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने ये कार्रवाई की है.

DEO close superintendent removed on complaint of children and parents
बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर हटाई गई DEO की करीबी अधीक्षिका
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:11 PM IST

कोरबा: रामपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों और उनके परिजनों की शिकायत के आधार पर अधीक्षिका विमला भास्कर को हटा दिया गया है. मामले को ETV भारत ने भी प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद शनिवार को कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने विमला को उनकी मूल संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटाढ़ी में वापस भेज दिया गया है.

बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर हटाई गई DEO की करीबी अधीक्षिका

पहले भी कार्रवाई

विमला भास्कर को 2 साल पहले भी इसी हॉस्टल से हटाया गया था. तब भी उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें सामने आई थी. इसके बाद जिला पंचायत की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित कर उन्हें हटाया गया था. इसके बाद DEO सतीश पांडेय के जिले में आते ही उनके विशेष प्रयासों के बाद विमला फिर से कस्तूरबा गांधी स्कूल में पदस्थ हो गई थी. जबकि यहां पदस्थ वंदना यादव को बिना किसी गलती के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अधीक्षिका के पद से हटा दिया गया था. आरोप है कि विमला भास्कर सतीश पांडेय की करीबी है.

DEO close superintendent removed on complaint of children and parents
शिकायत पर हटाई गई DEO की करीबी अधीक्षिका

अभिभावकों ने सांसद से की शिकायत

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कोरबा के दौरे पर थी. इसी दौरान बच्चों के अभिभावक अधीक्षिका विमला भास्कर की शिकायत लेकर सांसद से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में कलेक्टर से बात की गई, इसके बाद शिक्षा विभाग ने मामले में कार्रवाई की है.

सीनियर शिक्षिका को प्रभार

विमला भास्कर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि विमला भास्कर को मूल संस्था में वापस भेज दिया गया है. जबकि कस्तूरबा गांधी की ही वरिष्ठ शिक्षिका को अधीक्षिका का प्रभार सौंपा गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद निलंबन जैसी कोई कार्रवाई की जा सकती है.

कोरबा: रामपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों और उनके परिजनों की शिकायत के आधार पर अधीक्षिका विमला भास्कर को हटा दिया गया है. मामले को ETV भारत ने भी प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद शनिवार को कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने विमला को उनकी मूल संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटाढ़ी में वापस भेज दिया गया है.

बच्चों और अभिभावकों की शिकायत पर हटाई गई DEO की करीबी अधीक्षिका

पहले भी कार्रवाई

विमला भास्कर को 2 साल पहले भी इसी हॉस्टल से हटाया गया था. तब भी उनके खिलाफ गंभीर शिकायतें सामने आई थी. इसके बाद जिला पंचायत की सामान्य सभा में प्रस्ताव पारित कर उन्हें हटाया गया था. इसके बाद DEO सतीश पांडेय के जिले में आते ही उनके विशेष प्रयासों के बाद विमला फिर से कस्तूरबा गांधी स्कूल में पदस्थ हो गई थी. जबकि यहां पदस्थ वंदना यादव को बिना किसी गलती के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के अधीक्षिका के पद से हटा दिया गया था. आरोप है कि विमला भास्कर सतीश पांडेय की करीबी है.

DEO close superintendent removed on complaint of children and parents
शिकायत पर हटाई गई DEO की करीबी अधीक्षिका

अभिभावकों ने सांसद से की शिकायत

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत कोरबा के दौरे पर थी. इसी दौरान बच्चों के अभिभावक अधीक्षिका विमला भास्कर की शिकायत लेकर सांसद से मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद शिकायत की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में कलेक्टर से बात की गई, इसके बाद शिक्षा विभाग ने मामले में कार्रवाई की है.

सीनियर शिक्षिका को प्रभार

विमला भास्कर के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी. कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि विमला भास्कर को मूल संस्था में वापस भेज दिया गया है. जबकि कस्तूरबा गांधी की ही वरिष्ठ शिक्षिका को अधीक्षिका का प्रभार सौंपा गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद निलंबन जैसी कोई कार्रवाई की जा सकती है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.