रायपुर: छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ 3 सूत्रीय मांग को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. बिजली विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने बुधवार को सड़क पर लेटकर सरकार और प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया. इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक इनकी 3 सूत्रीय मांग सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती. तब तक हड़ताल जारी रहेगी. बिजली विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर अलग- अलग तरीके से प्रदर्शन कर सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं.
3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर विद्युत विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. संविदा कर्मचारी आज सड़क पर लेट कर प्रबंधन और सरकार के खिलाफ विरोध जताया और जमकर प्रदर्शन किया.
विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों की मुख्य मांगें
- विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए
- विद्युत दुर्घटना में शहीद हुए संविदा कर्मियों को उचित मुआवजा एवं उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए
- विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थाई एवं अस्थाई अपंगता का शिकार हो चुके हैं उन्हें उचित मुआवजा राशि प्रदान की जाए
विद्युत विभाग में 2500 संविदाकर्मी कर रहे हैं काम
पूरे प्रदेश में विद्युत विभाग में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या लगभग 2,500 है. जो पिछले 3 साल से लेकर 5 साल तक विद्युत विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. 9 दिनों की हड़ताल के दौरान संविदा कर्मचारी अब तक 9 बार अलग-अलग प्रदर्शन कर चुके हैं. संविदा कर्मचारियों को विद्युत विभाग की ओर से हर महीने वेतन के रूप में महज 8 हजार रुपए ही दिया जाता है. जिसको लेकर इन लोगों में नाराजगी है. उनका कहना है कि उन्हें भी नियमित किया जाए. जिससे वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें.