रायपुर: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड संगठन के बैनर तले 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. अभ्यर्थियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में 14 हजार 580 अभ्यर्थी हैं. जिनका सत्यापन हो चुका है. लेकिन सरकार की ओर से इनकी नियुक्ति 2 साल बीत जाने के बाद भी किसी भी पद पर नहीं की गई है. शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी फिर एक बार सड़क पर उतरेंगे.
चयनित उम्मीदवारों की अब तक नहीं हुई नियुक्ति
शिक्षक भर्ती में चयनित हो चुके उम्मीदवारों की अब तक नियुक्ति नहीं की गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती होनी है. लेकिन सरकार की ओर से चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती नहीं हुई है. इसके विरोध में आवेदकों ने एक बार फिर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने का एलान किया है.
शिक्षक भर्ती मामले पर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नहीं हुई नियुक्ति
अभ्यर्थियों की मांग है कि व्याख्याता वर्ग 1 की अंतिम लिस्ट और नियुक्ति आदेश सरकार तत्काल जारी करे. साथ ही सहायक शिक्षक और सभी शिक्षक संवर्ग की पात्र-अपात्र लिस्ट तत्काल जारी की जाए. अभ्यर्थियों ने कोर्ट में लंबित स्थानीय भर्ती की सुनवाई भी जल्द करने की मांग की है.