रायपुर: रायपुर में फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने के लिए लोग लगातार डिमांड कर रहे हैं. कोरोना के बाद से फ्लाइटों की संख्या में कमी आई है. गोवा डायरेक्ट फ्लाइट जाती थी, पुणे, जयपुर, भोपाल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होती थी, लेकिन अब लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
25 मार्च 2020 से देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. फ्लाइट, ट्रेन, बस सभी को बंद कर दिया गया था. 25 मई से दोबारा फ्लाइट देशभर में शुरू की गई, जिसके बाद से फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई गई. पहले के मुकाबले अब प्रदेश से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हो रहा है. लगातार यात्री बढ़ने के बावजूद फ्लाइटों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली रही है.
पिछले 2 साल के आंकड़े
माह 2019-20 फ्लाइट 2019-20 पैसेंजर
- जून 1360 1,90,948
- जुलाई 1451 1,70,074
- अगस्त 1430 1,69,307
- सितंबर 1330 15,7,467
- अक्टूबर 1662 1,82,480
- नवंबर 1538 1,98,016
- दिसंबर 1544 20,1,975
- जनवरी 1576 19,5,030
- टोटल 11891 1,4,65,307
माह 2020-21 फ्लाइट 2020-21 पैसेंजर
- जून 434 3,4,884
- जुलाई 486 3,5,124
- अगस्त 594 50,812
- सितंबर 862 70,820
- अक्टूबर 1018 10,0189
- नवंबर 1228 13,2,933
- दिसंबर 1420 15,5,907
- जनवरी 1544 15,4,405
- टोटल 7586 73,35,074
प्रदेश से अभी कई बड़े शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं
कोरोना की वजह से पिछले साल से अब तक फ्लाइट और पैसेंजरो में काफी अंतर देखने को मिला है. अब प्रदेश में लगातार फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई जा रही है. अबतक कुछ बड़े शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट रायपुर से शुरू नहीं की जा सकी है. यात्री काफी परेशान हैं. पहले रायपुर से पुणे और रायपुर से गोवा की डायरेक्ट फ्लाइट्स हुआ करती थी, जो कि अबतक शुरू नहीं हो सकी. इसको लेकर यात्री लगातार एयरलाइंस से डिमांड कर रहे हैं. इन शहरों के लिए जल्दी फ्लाइट शुरू की जा सके.