रायपुर: तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अवंति विहार में शराब दुकान को हटाए जाने की मांग को लेकर व्यापारी संघ ने गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया है.
बता दें कि व्यापारी संघ के सदस्यों ने हाथों में तख्ती लेकर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस भी यहां पर मौजूद रही. तेलीबांधा शराब दुकान के नाम से यह दुकान पहले कहीं और संचालित हो रही थी, लेकिन 4 मई से इस अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन अवंती विहार इलाके में किया जा रहा है, जो कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र में आता है. व्यापारी संघ ने कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार दीपक भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़े :मुंबई से ओडिशा पैदल जा रहे 28 मजदूर, रायपुर में ETV भारत ने जाना हाल
रोजाना महिलाओं का होता है आना-जाना
अवंति विहार के व्यापारियों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में शराब दुकान खोला जाना सही नहीं है. यहां से रोजाना बहुत से स्कूली बच्चे और महिलाएं आना-जाना करती हैं. लोगों का कहना है कि शराबी यहां से गुजरने वाली महिलाओं को परेशान करते हैं और बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
व्यापारी संघ के संरक्षक राजकुमार राठी ने कहा कि अगर इसके बाद भी प्रशासन अंग्रेजी शराब दुकान को यहां से नहीं हटाता है, तो लॉकडाउन के बाद हम उग्र आंदोलन करेंगे.