ETV Bharat / state

लोगों को भा रही लोकल बाड़ी की सब्जियां, मार्केट में बढ़ी सब्जियों की आवक

जनवरी आते ही बाजारों में अब हरी सब्जियां दिखने लगी हैं. लोगों को लोकल बाड़ियों की सब्जियां खूब भा रही हैं, जिससे हरी सब्जियों की डिमांड बढ़ गई है.

Demand for green vegetables increased in Raipur
राजधानी में बढ़ी हरी सब्जी की आवक
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 8:08 PM IST

रायपुर: शहर की सब्जी मंडियों में स्थानीय हरी सब्जियों की बंपर आवक होने लगी है. बाजार में फूल गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, बैगन, मूली जैसी हरी सब्जियों की आवक हो रही है.

राजधानी में बढ़ी हरी सब्जी की आवक

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि रबी फसलों की सब्जियों में प्रदेश में स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में चना, बथुआ भाजी की खेती की जाती है. ये दिसंबर से फरवरी में ही मिलती हैं इसलिए सब्जी बाजार में रीजनल भाजियों की डिमांड ज्यादा रहती है.

Demand for green vegetables increased in Raipur
राजधानी में बढ़ी हरी सब्जी की आवक

लोग प्याज से कर रहे परहेज
बाजार में सभी सब्जियां 20 से 30 रुपए किलो तक बिक रही हैं, लेकिन प्याज की बात करें, तो पिछले 4 महीनों में प्याज 100 रुपए से घटकर 40 रुपए प्रति किलो हो गया है फिर भी आम लोगों की जेब पर ये अब भी काफी असर डाल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि होली तक प्याज के दाम में और कमी नहीं आएगी. कारोबारियों ने बताया कि आवक कम होने की वजह से प्याज के दाम 40 रुपए किलो हैं.

रायपुर: शहर की सब्जी मंडियों में स्थानीय हरी सब्जियों की बंपर आवक होने लगी है. बाजार में फूल गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, बैगन, मूली जैसी हरी सब्जियों की आवक हो रही है.

राजधानी में बढ़ी हरी सब्जी की आवक

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि रबी फसलों की सब्जियों में प्रदेश में स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में चना, बथुआ भाजी की खेती की जाती है. ये दिसंबर से फरवरी में ही मिलती हैं इसलिए सब्जी बाजार में रीजनल भाजियों की डिमांड ज्यादा रहती है.

Demand for green vegetables increased in Raipur
राजधानी में बढ़ी हरी सब्जी की आवक

लोग प्याज से कर रहे परहेज
बाजार में सभी सब्जियां 20 से 30 रुपए किलो तक बिक रही हैं, लेकिन प्याज की बात करें, तो पिछले 4 महीनों में प्याज 100 रुपए से घटकर 40 रुपए प्रति किलो हो गया है फिर भी आम लोगों की जेब पर ये अब भी काफी असर डाल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि होली तक प्याज के दाम में और कमी नहीं आएगी. कारोबारियों ने बताया कि आवक कम होने की वजह से प्याज के दाम 40 रुपए किलो हैं.

Intro:रायपुर शहर की सब्जी मंडियों में स्थानीय स्तर की हरी सब्जियों की बंपर आवक होने लगी है बाजार में फूल , गोभी , पत्ता गोभी , शिमला मिर्च, भाटा , मूली जैसे हरी सब्जियों के साथ सैलेड सब्जियों में भाजीयो की बहुत तरह की वैरायटी की आवक हो रही है।




Body:सब्जी व्यापारी का कहना है कि रबी फसलों की सब्जियों में प्रदेश में स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में चना , बथुआ भाजी की खेती की जाती है यह दिसंबर से फरवरी में ही उपलब्ध होती है इसलिए सब्जी बाजार में इस रीजनल भाजियों की डिमांड अधिक रहती है थोक में चना भाजी 20 से ₹30 बथुआ भाजी थोक में 10 तीवरा थोक में 40 वही टमाटर तो धूप में एक से दो रुपए किलो बिक रहा है।




Conclusion:वही प्यास की बात की जाए तो पिछले 4 महीनों में प्याज ₹100 से घटकर ₹40 प्रति किलो हो गया है फिर भी आम लोगों की जेबों पर या अब भी काफी असर डाल रहा है और व्यापारियों का कहना है कि होली तक प्याज के दाम में और कमी नहीं आएगी कारोबारियों ने बताया कि आवक कम होने की वजह से व्यास के दाम ₹40 किलो है।

बाइट :- प्रभु राम सोमानी चेक शर्ट सब्जी व्यापारी
बाइट :- विकास राव रेड टीशर्ट आलू प्याज कारोबारी
Last Updated : Jan 24, 2020, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.