रायपुर: शहर की सब्जी मंडियों में स्थानीय हरी सब्जियों की बंपर आवक होने लगी है. बाजार में फूल गोभी, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च, बैगन, मूली जैसी हरी सब्जियों की आवक हो रही है.
सब्जी व्यापारियों का कहना है कि रबी फसलों की सब्जियों में प्रदेश में स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में चना, बथुआ भाजी की खेती की जाती है. ये दिसंबर से फरवरी में ही मिलती हैं इसलिए सब्जी बाजार में रीजनल भाजियों की डिमांड ज्यादा रहती है.
लोग प्याज से कर रहे परहेज
बाजार में सभी सब्जियां 20 से 30 रुपए किलो तक बिक रही हैं, लेकिन प्याज की बात करें, तो पिछले 4 महीनों में प्याज 100 रुपए से घटकर 40 रुपए प्रति किलो हो गया है फिर भी आम लोगों की जेब पर ये अब भी काफी असर डाल रहा है. व्यापारियों का कहना है कि होली तक प्याज के दाम में और कमी नहीं आएगी. कारोबारियों ने बताया कि आवक कम होने की वजह से प्याज के दाम 40 रुपए किलो हैं.