रायपुरः नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी कड़ी में निकायों का नए सिरे से परिसीमन किया जाना है. लिहाजा रायपुर नगर निगम के लिए भी परिसीमन का आज प्रकाशन कर दिया गया. जनसंख्या के आधार पर किए जाने वाले परिसीमन के बाद भी रायपुर नगर निगम में वार्डों की संख्या पहले की तरह 70 ही रहेगी.
रायपुर नगर निगम क्षेत्र 70 वार्डों में विभाजित
रायपुर कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनसंख्या और क्षेत्र के आधार पर तमाम वार्डों की सीमाओं का निर्धारण किया गया है. इसके आधार पर रायपुर नगर निगम क्षेत्र को 70 वार्डों में विभाजित करते हुए हर वार्ड की सीमा निर्धारण का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
दावा आपत्ति के लिए एक सप्ताह का समय
इस परिसीमन प्रस्ताव के संबंध में किसी भी तरह की दावा आपत्ति के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. वार्डों के सीमांकन में किसी को भी कोई आपत्ति है तो वो नगर निगम दफ्तर में जाकर लिखित में आवेदन कर सकता है. बता दें कि इसी साल दिसंबर में नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं.