रायपुर: कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन का खतरा (danger of omicron) प्रदेश में लगातार मंडरा रहा है. अब तक नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज प्रदेश में नहीं मिले है. शुक्रवार को प्रदेश में 26 हजार 804 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें से 32 लोग संक्रमित मिले हैं. कोरोना पॉजिटिविटी दर (Chhattisgarh Corona Positivity Rate) भी 0.12 फीसदी है. प्रदेश में आज भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में 3 जिले सरगुजा, कोरिया और नारायणपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 40 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी.
इन जिलों में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
- दुर्ग में 5 नए केस
- रायपुर में भी 5 नए केस दर्ज किए गए
- रायगढ़ में सबसे ज्यादा 6 मामले आए
कोरोना टीकाकरण का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 4 लाख 30 हजार 032 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
वहीं 1 करोड़ 82 लाख 31 हजार 634 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है. राज्य की 91 फीसदी आबादी को पहला टीका लग चुका है. पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 86 लाख 61 हजार 666 टीके लगाए जा चुके हैं.