रायपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आने वाले हैं. मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे विश्वसनीय नतीजों के लिए आप भी डाउनलोड कीजिए ETV भारत एप. ETV भारत आप तक सबसे तेज और सबसे सटीक नतीजे पहुंचाएगा.
छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. प्रदेश की सिर्फ दुर्ग ही ऐसी लोकसभा सीट थी, जिसपर कांग्रेस को जीत मिली थी बाकी की सभी 10 सीटों पर भाजपा ने विजय हासिल की थी. हालांकि अभी 6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है. जिससे कई कयास लगाये जा रहे हैं.
कांग्रेस सभी 11 सीटें जीतने का दावा कर रही है. वहीं बीजेपी ने भी लोकसभा में 2014 के नतीजे दोहराने की बात कही है. छत्तीसगढ़ की जनता ने किसे अपना नेता चुना है, अब से कुछ ही देर में पता चल जाएगा. जुड़े रहिए हमारे साथ हम आपको चुनाव की हर खबर से अपडेट कराते रहेंगे. सबसे पहले और सबसे सटीक नतीजों के साथ.
छत्तीसगढ़ में आज इनकी किस्मत का होने जा रहा है फैसला-
- रायपुर लोकसभा से बीजेपी के सुनिल सोनी के सामने कांग्रेस के प्रमोद दुबे.
- बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के अरुण साव के सामने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव.
- दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के विजय बघेल के सामने कांग्रेस की प्रतिमा चंद्राकर.
- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के संतोष पांडेय के सामने कांग्रेस के भोलाराम साहू.
- बस्तर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के बैदूराम कश्यप के सामने कांग्रेस के दीपक बैज.
- कांकेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन मंडावी के सामने कांग्रेस के बिरेश ठाकुर.
- सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की रेणुका सिंह के सामने कांग्रेस के खेलसाय सिंह.
- कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के ज्योति नंद दुबे के सामने कांग्रेस की ज्योत्सना महंत.
- जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के गुहाराम अजगले के सामने कांग्रेस के रवि भारद्वाज.
- महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के चुन्नी लाल साहू के सामने कांग्रेस के धर्मेंद्र साहू.
- रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की गोमती साय के सामने कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया.