ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट को किया फतह - भूपेश बघेल न्यूज

बस्तर जिले की रहने वाली नैना सिंह धाकड़ (Naina Dhakad) ने छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा किया है. विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर उन्होंने तिरंगा फहराया. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health minister ts singhdeo) ने उन्हें बधाई दी है.

naina-dhakad-of-jagdalpur-climed-on-mount-everest
पर्वतारोही नैना धाकड़
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Jun 3, 2021, 5:39 PM IST

रायपुर: बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ (Naina Dhakad) ने छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है. पर्वतारोही नैना ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (mount everest) और माउंट ल्होत्से पर तिरंगा फहराया है. ये उपलब्धि हासिल करने वाली नैना छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health minister ts singhdeo) ने नैना को बधाई दी है.

तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ

सीएम भूपेश का ट्वीट:

छत्तीसगढ़ की गौरव, बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ द्वारा विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं.

मैं नैना के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

नैना ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति तथा अदम्य साहस से यह कर दिखाया है.

naina-dhakad-of-jagdalpur-climed-on-mount-everest
सीएम भूपेश का ट्वीट
छत्तीसगढ़ का पोस्टर दिखाती नैना सिंह धाकड़
छत्तीसगढ़ का पोस्टर दिखाती नैना सिंह धाकड़

सिंहदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि:

आज छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह कर राज्य के नाम को कई गुना और गौरवान्वित कर दिया है. दुनिया के सबसे उच्चतम शिखर पर कदम रखने वाली राज्य की पहली महिला पर्वतारोही के खिताब के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.

naina-dhakad-of-jagdalpur-climed-on-mount-everest
टीएस सिंहदेव का ट्वीट
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ

जगदलपुर की रहने वाली हैं नैना

नैना जगदलपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक्टागुड़ा नाम के एक गांव में रहती हैं. वे करीब 10 साल से पर्वतारोही हैं. 1 जून को उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी (peak of mount everest) पर तिरंगा फहराया. इसके बाद से वे सोशल मीडिया में भी छाई हुई हैं. उन्हें प्रदेशभर से बधाईयां मिल रही हैं.

माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह धाकड़
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह धाकड़
तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देती नैना सिंह धाकड़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देती नैना सिंह धाकड़
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह

रायपुर: बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ (Naina Dhakad) ने छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है. पर्वतारोही नैना ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (mount everest) और माउंट ल्होत्से पर तिरंगा फहराया है. ये उपलब्धि हासिल करने वाली नैना छत्तीसगढ़ की पहली महिला हैं. उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health minister ts singhdeo) ने नैना को बधाई दी है.

तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ

सीएम भूपेश का ट्वीट:

छत्तीसगढ़ की गौरव, बस्तर की बेटी पर्वतारोही नैना सिंह धाकड़ द्वारा विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं.

मैं नैना के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

नैना ने अपने दृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति तथा अदम्य साहस से यह कर दिखाया है.

naina-dhakad-of-jagdalpur-climed-on-mount-everest
सीएम भूपेश का ट्वीट
छत्तीसगढ़ का पोस्टर दिखाती नैना सिंह धाकड़
छत्तीसगढ़ का पोस्टर दिखाती नैना सिंह धाकड़

सिंहदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि:

आज छत्तीसगढ़ की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह कर राज्य के नाम को कई गुना और गौरवान्वित कर दिया है. दुनिया के सबसे उच्चतम शिखर पर कदम रखने वाली राज्य की पहली महिला पर्वतारोही के खिताब के लिए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं.

naina-dhakad-of-jagdalpur-climed-on-mount-everest
टीएस सिंहदेव का ट्वीट
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ

जगदलपुर की रहने वाली हैं नैना

नैना जगदलपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक्टागुड़ा नाम के एक गांव में रहती हैं. वे करीब 10 साल से पर्वतारोही हैं. 1 जून को उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी (peak of mount everest) पर तिरंगा फहराया. इसके बाद से वे सोशल मीडिया में भी छाई हुई हैं. उन्हें प्रदेशभर से बधाईयां मिल रही हैं.

माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
नैना सिंह धाकड़ अपने साथियों के साथ
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह धाकड़
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह धाकड़
तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
तिरंगे के साथ नैना सिंह धाकड़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देती नैना सिंह धाकड़
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देती नैना सिंह धाकड़
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह
माउंट एवरेस्ट पर नैना सिंह
Last Updated : Jun 3, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.