ETV Bharat / state

बेटी ने मां और दो भाइयों के खिलाफ दर्ज कराई FIR - raipur news update

परिवारवालों की ओर से फर्जी तरीके से जमीन और मकान हथियाने के आलग-अलग मामले में पीड़िता ने शिकायत की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

FIR against mother and two brothers
मां और दो भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 3:06 PM IST

रायपुर: फर्जी तरीके से जमीन और मकान हथियाने के दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज हुई है. बेटी की शिकायत पर मां, भाइयों के साथ दो गवाहों के खिलाफ गोल बाजार थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

आरोप है कि रूपा के पिता मेघराज रूपरेला की 18 अक्टूबर 2018 को मौत होने के बाद उसके स्वामित्व की फाफाडीह में स्थित 3 हजार 751 वर्ग फीट परिवर्तित भूमि को हथियाने की कोशिश की गई. परिजन ने तहसील कार्यालय में मेघराज रूपरेला का अन्य कोई वारिश नहीं होने का झूठा शपथ पत्र देकर उसका नाम हटा कर अपने नाम पर जमीन का नामांतरण करा लिया था.

पढे़:मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी राजभाषा दिवस की शुभकामना

दो मामलों में केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक फाफाडीह राम मंदिर वार्ड निवासी रूपा सावंत की रिपोर्ट पर उसकी मां शकुंतला रूपरेला, छोटे भाई डॉक्टर शैलेंद्र रूपरेला, डॉ. विजेंद्र रूपरेला और गवाह रमेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इसी तरह पुरैना विशाल नगर अमलीडीह स्थित 1 हजार 600 वर्ग फीट पर बने मकान को भी हथियाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

रायपुर: फर्जी तरीके से जमीन और मकान हथियाने के दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज हुई है. बेटी की शिकायत पर मां, भाइयों के साथ दो गवाहों के खिलाफ गोल बाजार थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

आरोप है कि रूपा के पिता मेघराज रूपरेला की 18 अक्टूबर 2018 को मौत होने के बाद उसके स्वामित्व की फाफाडीह में स्थित 3 हजार 751 वर्ग फीट परिवर्तित भूमि को हथियाने की कोशिश की गई. परिजन ने तहसील कार्यालय में मेघराज रूपरेला का अन्य कोई वारिश नहीं होने का झूठा शपथ पत्र देकर उसका नाम हटा कर अपने नाम पर जमीन का नामांतरण करा लिया था.

पढे़:मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी राजभाषा दिवस की शुभकामना

दो मामलों में केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक फाफाडीह राम मंदिर वार्ड निवासी रूपा सावंत की रिपोर्ट पर उसकी मां शकुंतला रूपरेला, छोटे भाई डॉक्टर शैलेंद्र रूपरेला, डॉ. विजेंद्र रूपरेला और गवाह रमेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है. इसी तरह पुरैना विशाल नगर अमलीडीह स्थित 1 हजार 600 वर्ग फीट पर बने मकान को भी हथियाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Intro: रायपुर फर्जी तरीके से जमीन और मकान हथियाने के दो अलग-अलग केस में बेटी की शिकायत पर मां दो भाइयों के साथ दो गवाहों के खिलाफ गोल बाजार थाने में धोखाधड़ी के दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए


Body:पुलिस के मुताबिक फाफाडीह रमन मंदिर वार्ड निवासी रूपा सावंत की रिपोर्ट पर उसकी मां शकुंतला रूपरेला छोटे भाई डॉक्टर शैलेंद्र रूपरेला डॉ विजेंद्र रूपरेला और गवाह रमेश यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया


Conclusion:आरोप है कि रूपा के पिता मेघराज रूपरेला की 18 अक्टूबर 2018 को मृत्यु के बाद उसके स्वामित्व की फाफाडीह में स्थित 3751 वर्ग फिट परिवर्तित भूमि को हथियाने के लिए परिजन ने तहसील कार्यालय में मेघराज रूपरेला का अन्य कोई बारिश नहीं होने का झूठा शपथ पत्र देकर उसका नाम विलोपित करवा कर अपने नाम पर जमीन का नामांतरण करवा लिया था इसी तरह पुरैना विशाल नगर अमलीडीह स्थित 1600 वर्ग फीट पर बने मकान को भी हथियाने के मामले में पुलिस ने विजेंद्र रूपरेला शकुंतला रूपरेला शैलेंद्र रूपरेला और गवाह सुदीप बनर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है


बाइट डीसी पटेल सीएसपी कोतवाली रायपुर



रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.