रायपुर : छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जल्द छत्तीसगढ़ आएंगी. प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के बाद पहली बार डी पुरंदेश्वरी छत्तीसगढ़ आएंगी. फिलहाल उनके आने की तारीख तय नहीं हैं, लेकिन 5 से 10 दिसंबर के बीच उनके प्रदेश आगमन के आसार हैं.
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता जाने के बाद अब भाजपा जल्द ही नए सिरे से संगठन के विस्तार में लगी हुई है. यही वजह है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा ने प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी डी पुरंदेश्वरी को दी है. तेज तर्रार लीडर के रूप में जानी जाने वाली डी पुरंदेश्वरी प्रभार संभालने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी. पुरंदेश्वरी कार्यकर्ताओं से भी बात कर सकती हैं, ताकि वे पार्टी की जमीनी हकीकत से वाकिफ हो सके.
पढ़ें : राजधानी में धान खरीदी की तैयारी पूरी, केंद्रों में पर्याप्त इंतजाम
इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि जेपी नड्डा का 2 दिवसीय दौरा दिसम्बर में होगा. जेपी नड्डा प्रदेश की तमाम स्थितियों से वाकिफ होने के लिए कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे. इस दौरान वे संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेगे. उनके साथ सहप्रभारी नितिन नवीन का भी पहला दौरा रहेगा.