रायपुर: कोरोना महामारी की वजह से आर्थिक नुकसान झेल रहे ईमा और ईमैक के सदस्य 2 अक्टूबर को VIP रोड से साइकिल रैली का आयोजन करने जा रहे हैं. इसके लिए इवेंट कंपनियों के सदस्यों ने रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल ईमा (इवेंट एंड एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन) और ईमैक (इवेंट एंटरटेनमेंट मैनेजमेंट एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़) के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल में इवेंट के क्षेत्र से जुड़े लोगों को होने वाले आर्थिक नुकसान से अवगत कराने के लिए पूरे भारत में 2 अक्टूबर को लगभग 15 हजार किलोमीटर की साइक्लोथॉन (साइकल रैली) का आयोजन किया जाएगा.
पढ़ें- SPECIAL: शिक्षक पदों के लिए अभ्यार्थियों की अर्जी, कब होगी हमारी भर्ती
इसके लिए ईमैक के बोर्ड मेम्बर भावार्थ कुमार, तेजेश मुखर्जी, अनिल जोतसिंघानी, सुनील तिवारी ने रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन से रैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगी है. साइक्लोथॉन में केवल इवेंट के व्यवसाय से जुड़े लोग ही हिस्सा ले पाएंगे. इस साइक्लोथॉन से जो राशि इकट्ठा होगी, उसका उपयोग कोरोना पीड़ित लोगों के लिए किया जाएगा. इस रैली में ऑडियो-वीडियो लाइट ओनर एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है.