ETV Bharat / state

सावधान! सिम स्वैपिंग कर साइबर ठग कर सकता है आपका अकाउंट खाली - Cyber ​​Expert Mohit Sahu

छत्तीसगढ़ में सिम स्वैपिंग कर साइबर ठगी के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. ETV भारत की टीम ने इस विषय में साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू से बातचीत की है.

swapping SIM case
जागते रहो
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 5:46 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एटीएम फ्रॉड, एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़, लिंक भेज कर किए जाने वाले फ्रॉड और सिम ब्लॉक कर फ्रॉड करने के केस प्रदेश में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में 18 दिसंबर को आया था, जहां पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार किया है. मेवाती गैंग का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

सिम स्वैपिंग कर साइबर ठग कर सकता है आपका अकाउंट खाली

घटना कोरबा के दीपका थाने क्षेत्र की है, जहां एसईसीएल कर्मचारी भगवान सिंह चौहान के रिटायर होने के बाद उनके अकाउंट में प्रोविडेंट फंड के 40 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. 14 नवंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया, आरोपी ने खुद को रिटायर्ड आर्मी का जवान होना बताया. आरोपी ने फोन पर कहा कि उसने उनकी बेटी से 20 हजार रुपये लिए थे, जिसे अब वह वापस करना चाहता है. आरोपी ने रिटायर्ड कर्मचारी को अपने झांसे में लेकर उनके एटीएम का पिन मांग लिया. शातिर तरीके से कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी ठग ने हासिल कर ली.

swapping SIM case
जागते रहो

पढ़ें-जागते रहो: जानिए साइबर अपराधों से कैसे निपटती है हमारी छत्तीसगढ़ पुलिस ?

खाते से गायब हुए 36 लाख रुपये

इसके बाद ठग ने रिटायर्ड कर्मचारी भगवान सिंह चौहान के अकाउंट से अलग-अलग खातों में 36 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी. जब रिटायर्ड कर्मचारी को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत दीपका थाने में दर्ज कराई.

swapping SIM case
जागते रहो

इस तरह होती है ठगी

साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू का कहना है कि सिम स्वैपिंग का मामला ऐसा ही होता है. फ्रॉड सिम कंपनी को फोन लगाते हैं और कहते हैं कि यह मेरा नंबर है, वह बंद हो गया है या कभी-कभी ठगों की सिम कंपनी या सिम कंपनी में काम कर रहे कुछ लोगों से पहचान होती है. उसके बाद कस्टमर केयर से वह लोगों के सिम को ब्लॉक करा देते हैं और वह दूसरा सिम देते हैं. सिम नंबर के साथ जैसे ही उसे आप अपने मोबाइल में लगाते हैं, आपके मोबाइल की पूरी डिटेल, ओटीपी, बैंक अकाउंट, चैट, फोटोज कॉपी हो जाती है और साइबर ठग के पास चल जाती है. जिसका इस्तेमाल बदमाश ठगी के लिए या ब्लैकमेलिंग के लिए करते हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एटीएम फ्रॉड, एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़, लिंक भेज कर किए जाने वाले फ्रॉड और सिम ब्लॉक कर फ्रॉड करने के केस प्रदेश में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोरबा जिले में 18 दिसंबर को आया था, जहां पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार किया है. मेवाती गैंग का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

सिम स्वैपिंग कर साइबर ठग कर सकता है आपका अकाउंट खाली

घटना कोरबा के दीपका थाने क्षेत्र की है, जहां एसईसीएल कर्मचारी भगवान सिंह चौहान के रिटायर होने के बाद उनके अकाउंट में प्रोविडेंट फंड के 40 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. 14 नवंबर को उनके मोबाइल पर फोन आया, आरोपी ने खुद को रिटायर्ड आर्मी का जवान होना बताया. आरोपी ने फोन पर कहा कि उसने उनकी बेटी से 20 हजार रुपये लिए थे, जिसे अब वह वापस करना चाहता है. आरोपी ने रिटायर्ड कर्मचारी को अपने झांसे में लेकर उनके एटीएम का पिन मांग लिया. शातिर तरीके से कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी ठग ने हासिल कर ली.

swapping SIM case
जागते रहो

पढ़ें-जागते रहो: जानिए साइबर अपराधों से कैसे निपटती है हमारी छत्तीसगढ़ पुलिस ?

खाते से गायब हुए 36 लाख रुपये

इसके बाद ठग ने रिटायर्ड कर्मचारी भगवान सिंह चौहान के अकाउंट से अलग-अलग खातों में 36 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी. जब रिटायर्ड कर्मचारी को इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत दीपका थाने में दर्ज कराई.

swapping SIM case
जागते रहो

इस तरह होती है ठगी

साइबर एक्सपर्ट मोहित साहू का कहना है कि सिम स्वैपिंग का मामला ऐसा ही होता है. फ्रॉड सिम कंपनी को फोन लगाते हैं और कहते हैं कि यह मेरा नंबर है, वह बंद हो गया है या कभी-कभी ठगों की सिम कंपनी या सिम कंपनी में काम कर रहे कुछ लोगों से पहचान होती है. उसके बाद कस्टमर केयर से वह लोगों के सिम को ब्लॉक करा देते हैं और वह दूसरा सिम देते हैं. सिम नंबर के साथ जैसे ही उसे आप अपने मोबाइल में लगाते हैं, आपके मोबाइल की पूरी डिटेल, ओटीपी, बैंक अकाउंट, चैट, फोटोज कॉपी हो जाती है और साइबर ठग के पास चल जाती है. जिसका इस्तेमाल बदमाश ठगी के लिए या ब्लैकमेलिंग के लिए करते हैं.

Last Updated : Jan 18, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.