रायपुर: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है, जिसको देखते हुए केन्द्र सरकार ने पूरे राज्य को लॉकडाउन कर दिया है. इसकी वजह से सरकार ने दो महीने का राशन देने का ऐलान किया है, जिसे लेने के लिए बड़ी संख्या में हितग्राही मास्क लगाकर कबीर चौक सरकारी राशन दुकान में पहुंच रहे हैं.
देशभर में फैले महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था कि, सभी APL और BPL कार्ड के हितग्राहियों को 2 महीने का राशन एडवांस में दिया जाएगा. सरकार की घोषणा के बाद मंगलवार की सुबह से ही सरकारी राशन दुकानों में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है.
लॉकडाउन के बावजूद घर से निकल रहे लोग
बता दें, सरकार लगातार अलग-अलग माध्यमों से जनता को यह बता रही है कि वह घर से न निकलें और भीड़ इकट्ठी न करें, बावजूद इसके लोग अपने घरों से निकल रहे हैं भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं. वहीं राशन दुकानों में भी लोग सुबह से लाइन में लगे दिखाई दिए.