रायपुर: शनिवार को दिवाली और रूप चौदस दोनों एक दिन मनाया गया. रूप चौदस के दिन महिलाएं श्रृंगार करती हैं. खूब सजती संवरती हैं. इसके लिए हर साल राजधानी रायपुर के ब्यूटी पार्लरों में लंबी लाइनें लगी होती थी. इस बार कोविड-19 की वजह से त्योहारों पर भी प्रभाव पड़ा है. बीते आठ 10 महीनों में आए सभी त्योहारों पर कोविड-19 असर देखने को मिला, लेकिन अब एक बार फिर से बाजार गुलजार हो गए हैं, रूप चौदस के दिन सभी ब्यूटी पार्लर में पहले की तरह रौनक देखने को मिली.
मेंहदी पार्लर संचालिका शाहीन रजा ने बताया कि इससे पहले जितने भी त्योहार रहे वह सब फीके ही निकल गए, लेकिन करवा चौथ से बाजार में कुछ रौनक देखने को मिली और दिवाली पर यह रौनक और बढ़ गई है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
पढ़ें-प्रकृति की अर्चना का दिन गोवर्धन पूजा, जानिए क्या है महत्व और मुहूर्त
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ब्यूटी पार्लर संचालिका अल्फिया रजा ने बताया कि वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कस्टमर को कोई दिक्कत न हो. इस बार ग्राहकों की थोड़ी कमी जरूर देखने को मिली है. हर बार की तरह कस्टमर नहीं है, लेकिन जो भी कस्टमर आना चाहते हैं, उनको पहले फोन से अपॉइंटमेंट दे रहे हैं. सीमित कस्टमर्स को ही पार्लर में आने की अनुमति दी जा रही है.