रायपुर : गणेशोत्सव के मौके पर सुबह से ही गणेश मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना कर मनोकामनाएं मांगी जा रही हैं.
शहर के बुढ़ापारा स्थित गणेश मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिर के पुजारी ने बताया कि, 'गणेशोत्सव के मौके पर गणेश भगवान का सुबह 4:00 बजे से दूध और पंचोपचार से पंचामृत अभिषेक किया गया है'.
पढ़ें - प्रथम पूजनीय गणेश के हैं 108 नाम, जानिए उनकी महिमा
मंदिर में सुबह से भक्तों का पहुंचना जारी है और रात 11 बजे तक भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचेंगे. मनोकामनाएं लेकर मंदिर पहुंचे भक्त अलग-अलग तरीकों से बप्पा को खुश करने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं. गणेशोत्सव के दौरान मंदिर में सुबह 7:30 और शाम को 7:30 बजे आरती की जाएगी.