लॉकडाउन से पहले रायपुर के मधुशाला में उमड़ी भीड़ - Liquor sales increase before lockdown
रायपुर में टोटल लॉकडाउन से पहले ETV भारत ने बाजारों का जायजा लिया. इस दौरान शराब दुकानों की भीड़ भी कैमरे में कैद हुई है. लॉकडाउन से ठीक पहले राजधानी के शराब दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है.
रायपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए रायपुर में 10 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. शुक्रवार अर्थात आज शाम 6 बजे से शहर में लॉकडाउन के आदेश प्रशासन ने जारी किए थे. जिसके बाद से लोग लगातार जरूरत के सामान लेने बाजार पहुंच रहे थे. इसी बीच लॉकडाउन से ठीक पहले राजधानी के शराब दुकानों में भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
दरअसल प्रशासन ने पहले ही बता दिया था कि 10 दिनों तक बाजारों के साथ ही शराब दुकानों को भी बंद किया जाएगा. ऐसे में शराब प्रेमियों की भीड़ शराब दुकान में उमड़ पड़ी. ETV भारत लॉकडाउन से पहले बाजारों का जायजा ले रहा था. इस दौरान शराब दुकानों की भीड़ भी कैमरे में कैद हुई है.
रायपुर में लॉकडाउन से पहले पेट्रोल पंप में लगी थी भीड़
शराब प्रेमी पहुंचे दुकानों पर
10 दिनों तक बंद रहने यह चलते मदिरा प्रेमियों ने अपने लिए स्टॉक जुगाड़ने में खूब जद्दोजहद की है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक दुकान बंद होने के पहले जमकर शराब खरीदी गई है. शहरी इलाकों के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहद ज्यादा भीड़ रही है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने भी 1 अप्रैल से शराब के रखने और लाने ले जाने का स्टॉक बढ़ा दिया है. नए आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 5 लीटर तक शराब ले जा सकता है. यही वजह है कि दुकानों में पहुंचे लोग बैग और थैले में भरकर अपना पसंदीदा शराब ले जाते दिखे हैं.