रायपुर: एसएसपी आरिफ शेख ने बुजुर्ग की हत्या का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को वृद्ध महिला की हत्या हुई थी, जिसका नाम सुशीला दुबे था. उसकी उम्र 60 वर्ष थी. हत्या के बाद चोर 7 लाख के जेवर चोरी कर फरार हो गए थे. खरोरा मर्डर केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बधिया नाम का आरोपी इस मामले का मास्टरमाइंड था. उसके खिलाफ पहले से 14 मामले दर्ज हैं.
बधिया ने संजू यादव को जानकारी दी थी, जिसके बाद वह घर में घुसे और फिर पहले महिला के हाथ, पैर बांधे और सिर पर तवा मारकर महिला की हत्या कर दी. आरोपियों में मुकेश सोनकर उर्फ दबंग, राजेंद्र यादव उर्फ बधिया, संजू यादव और राकेश वर्मा शामिल हैं.
पकड़े गए आरोपी में संजू यादव पार्षद, विधायक और सांसद का निर्दलीय चुनाव लड़ चुका है. आरोपी मुकेश सोनकर को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आरोपी मुकेश सोनकर ओडिशा की तरफ भाग गया था. उसके बाद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में उसे पकड़ा. पुलिस ने लूट के जेवरात को जब्त कर ली है. टीआई समेत पूरे टीम को एसएसपी आरिफ शेख ने 10 हजार और आईजी ने 30 हजार के इनाम की घोषणा की है.