रायपुर: CSP नसर सिद्दीकी को अंजान व्यक्ति की ओर से फोन पर धमकियां देने का मामला सामने आया है. जिस पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आजाद चौक CSP नसर सिद्दीकी का कहना है कि, 'मंगलवार रात जब वे अपने निवास पुलिस आफिसर मेस एन.एक्स.ई. बी-3 में थे तब उनके मोबाइल पर फोन आया, जिसने अपना नाम उमेश मिश्रा बताया गया और फोन करने का कारण पूछने पर उसने अपशब्द कहते हुए जान से मारने दी. व्यक्ति ने कहा कि तुम कहीं के भी एसपी, डीएसपी हो. तुमको हम उठवा देंगे और गोली मार देंगे'.
पढ़ें- हादसा या हत्या: NSUI के जिला महासचिव की मौत पर सस्पेंस
वहीं सीएसपी उसको अभद्रता से बात करने से मना करने के बाद भी उसने बार-बार फोन कर कहा कि, 'मैं किसी और के नाम से रिपोर्ट कर किसी झूठे केस में तूमको फंसा दूंगा और कोर्ट के चक्कर कटवाऊंगा'. कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.