रायपुर: पिछले 6 महीने में राजधानी में अपराध के मामले लगातार बढ़े हैं. आए दिन यहां लूट, डकैती, चाकूबाजी और हत्या के मामले दर्ज होते रहते हैं.
बढ़ा अपराध का ग्राफ
- अपराध इतना बढ़ गया है कि बीते 6 महीनो में लूट की 41 और चाकूबाजी की 88 यानी कुल 129 वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है.
- इनमें से 17 प्रकरणों में पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार तक नहीं किया है.
- पुलिस के इस बरताव के कारण आरोपियों को और शह मिल रही है पिछले महीने ही सर्वोदय नगर स्थित झंडा चौक में पत्नी की इज्जत बचाने के लिए एक पति को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.
'नाकाम है पुलिस'
राजकुमार राठी ने कहा कि जब से भूपेश बघेल की सरकार आई है, तब से क्राइम का ग्राफ बढ़ा है और अपराध रोकने में भूपेश सरकार नाकाम है. पुलिस जांच की बात तो करती है लेकिन इन घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल नजर आ रही है.
अतिरिक्त पुलिस का कहना है
राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रफुल्ल कुमार ठाकुर का कहना है कि पुलिस हमेशा आउटर के कॉलोनियों में गश्त और सर्चिंग करने के साथ ही, ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो आपराधिक प्रवृति के है.