रायपुर : भारत-पाकिस्तान कै मैच फैंस के लिए किसी युद्ध से कम नहीं है. पूरे देश में लोग इंडियन टीम की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं तो कहीं पर फैंस भारत की जीत के लिए हवन-पूजन कर रहे हैं. राजधानी में भी कुछ इस तरह का ही नजारा देखने को मिला.
रायपुर में NSUI कार्यकर्ता काली मंदिर पहुंचे और पूजा कर भारत की जीत की कामना की. पूजा के बाद कार्यकर्ताओं ने भारत की जीत के नारे लगाए.
वहीं कुछ फैंस तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने मॉल के मल्टीप्लेक्स में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए टिकट तक बुक करवा ली हैं.