ETV Bharat / state

रायपुर: JNM में कोवैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू - रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन की प्रक्रिया

रायपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन का टीका लगना शुरू हो गया है. दोपहर ढाई बजे के आसपास पहला कोवैक्सीन का टीका कौशल कुमार परसाई को लगाया गया. नेहरू मेडिकल कॉलेज में फिलहाल कोवैक्सीन का टीका ही लगाया जाएगा.

covaxin-vaccination-begun-at-nehru-medical-college-of-raipur
रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में को-वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 5:44 PM IST

रायपुर: 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. लगातार वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अब तक प्रदेश में 8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुका है. सोमवार से प्रदेश में कोवीशिल्ड के साथ-साथ कोवैक्सीन भी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. अब टीका लगाने वाले के लिए वैक्सीन का विकल्प चुनने का कोई मौका नहीं रहेगा. यानी वैक्सीन बूथ में जो वैक्सीन उपलब्ध रहेगी अब वहीं लगाया जाएगा.

JNM में कोवैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू

कौशल कुमार परसाई को लगी पहली कोवैक्सीन

कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले कौशल कुमार परसाई ने बताया कि मन में कोई डर नहीं है. भारत में बने दोनों वैक्सीन काफी इफेक्टिव है. उन्होंने कहा कि दोनों वैक्सीन में से एक को कारगर और दूसरी को कमजोर बताना जैसी बातें सब मिथ्या है. परसाई ने बताया कि उन्हें दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर वैक्सीन लगी. उन्हें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

covaxin-vaccination-begun-at-nehru-medical-college-of-raipur
नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन के लिए पहुंचे लोग

फिलहाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ही लगेगी कोवैक्सीन

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज वैक्सीन के नोडल अधिकारी ओमकार खंडेलवाल ने बताया कि कोवैक्सीन उन्हें सुबह मिलनी थी. लेकिन लॉजिस्टिक की कार्रवाई होने की वजह से थोड़ी देर से मिली. जिसके बाद कोवैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई. जिस तरह से कोविशील्ड लगाई गई. उसी तरह से कोवैक्सीन की भी गाइडलाइन है. दोनों ही वैक्सीन कारगर है. कोवैक्सीन अभी सिर्फ नेहरू मेडिकल कॉलेज में ही लगाई जाएगी.

covaxin-vaccination-begun-at-nehru-medical-college-of-raipur
मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन

नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन टीका ही लगेगा

जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल प्रसाद ने बताया कि रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब जो भी जाएगा उसे कोवैक्सीन का पहला डोज लगेगा. जिन्हें पहला डोज कोविशिल्ड का दिया गया है. उन्हें दूसरा टीका भी कोविशील्ड का ही दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 475 नए कोरोना मरीज

प्रदेश के 900 शहरों में किया जा रहा टीकाकरण

प्रदेश के 900 सेंटर्स में टीका लगाया जा रहा है. बुधवार से प्रदेश के लगभग 1200 सेंटर्स में टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 2 हफ्ते के भीतर दो हजार से ज्यादा बूथ में टीके लगाए जाएंगे. बूथ बढ़ाने के साथ-साथ दो हफ्तों में रोजाना एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है. कोरोना का टीका अभी सिर्फ अस्पतालों में लग रहा है लेकिन जरूरत और आम लोगों की झिझक दूर करने के लिए सरकार इसे जल्दी स्कूल परिसर, पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों और ऐसी सार्वजनिक जगहों पर शुरू करने जा रही है. जिससे लोगों को टीकाकरण के लिए सेंटर पहुंचने में आसानी हो सके और जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार हो रहा टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकारण ऐसी जगह पर होना चाहिए. जहां साइड इफेक्ट होने पर इलाज किया जा सके. पहले सामुदायिक भवनों, पंचायत भवन और स्कूल में टीकाकरण होना था. लेकिन बाद में यह प्लान अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सिमट गया. केंद्र के निर्देश के बाद ऐसी जगह टीकाकरण केंद्र का सेटअप लगेगा जहां वैक्सीनेशन, वेटिंग और ऑब्जरवेशन के लिए तीन कमरे हो.

रायपुर: 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. लगातार वैक्सीनेशन का काम चल रहा है. अब तक प्रदेश में 8 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुका है. सोमवार से प्रदेश में कोवीशिल्ड के साथ-साथ कोवैक्सीन भी लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. अब टीका लगाने वाले के लिए वैक्सीन का विकल्प चुनने का कोई मौका नहीं रहेगा. यानी वैक्सीन बूथ में जो वैक्सीन उपलब्ध रहेगी अब वहीं लगाया जाएगा.

JNM में कोवैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू

कौशल कुमार परसाई को लगी पहली कोवैक्सीन

कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाने वाले कौशल कुमार परसाई ने बताया कि मन में कोई डर नहीं है. भारत में बने दोनों वैक्सीन काफी इफेक्टिव है. उन्होंने कहा कि दोनों वैक्सीन में से एक को कारगर और दूसरी को कमजोर बताना जैसी बातें सब मिथ्या है. परसाई ने बताया कि उन्हें दोपहर 2 बजकर 32 मिनट पर वैक्सीन लगी. उन्हें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.

covaxin-vaccination-begun-at-nehru-medical-college-of-raipur
नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन के लिए पहुंचे लोग

फिलहाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ही लगेगी कोवैक्सीन

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज वैक्सीन के नोडल अधिकारी ओमकार खंडेलवाल ने बताया कि कोवैक्सीन उन्हें सुबह मिलनी थी. लेकिन लॉजिस्टिक की कार्रवाई होने की वजह से थोड़ी देर से मिली. जिसके बाद कोवैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई. जिस तरह से कोविशील्ड लगाई गई. उसी तरह से कोवैक्सीन की भी गाइडलाइन है. दोनों ही वैक्सीन कारगर है. कोवैक्सीन अभी सिर्फ नेहरू मेडिकल कॉलेज में ही लगाई जाएगी.

covaxin-vaccination-begun-at-nehru-medical-college-of-raipur
मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन

नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन टीका ही लगेगा

जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल प्रसाद ने बताया कि रायपुर के नेहरू मेडिकल कॉलेज में अब जो भी जाएगा उसे कोवैक्सीन का पहला डोज लगेगा. जिन्हें पहला डोज कोविशिल्ड का दिया गया है. उन्हें दूसरा टीका भी कोविशील्ड का ही दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 475 नए कोरोना मरीज

प्रदेश के 900 शहरों में किया जा रहा टीकाकरण

प्रदेश के 900 सेंटर्स में टीका लगाया जा रहा है. बुधवार से प्रदेश के लगभग 1200 सेंटर्स में टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 2 हफ्ते के भीतर दो हजार से ज्यादा बूथ में टीके लगाए जाएंगे. बूथ बढ़ाने के साथ-साथ दो हफ्तों में रोजाना एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य भी रखा गया है. कोरोना का टीका अभी सिर्फ अस्पतालों में लग रहा है लेकिन जरूरत और आम लोगों की झिझक दूर करने के लिए सरकार इसे जल्दी स्कूल परिसर, पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों और ऐसी सार्वजनिक जगहों पर शुरू करने जा रही है. जिससे लोगों को टीकाकरण के लिए सेंटर पहुंचने में आसानी हो सके और जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग सके.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार हो रहा टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकारण ऐसी जगह पर होना चाहिए. जहां साइड इफेक्ट होने पर इलाज किया जा सके. पहले सामुदायिक भवनों, पंचायत भवन और स्कूल में टीकाकरण होना था. लेकिन बाद में यह प्लान अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में सिमट गया. केंद्र के निर्देश के बाद ऐसी जगह टीकाकरण केंद्र का सेटअप लगेगा जहां वैक्सीनेशन, वेटिंग और ऑब्जरवेशन के लिए तीन कमरे हो.

Last Updated : Mar 15, 2021, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.