ETV Bharat / state

रायपुर: लोगों को अवेयर करने के लिए दंपति ने हेलमेट पहनकर किया गरबा - गुढ़ियारी के रास गरबा

हेलमेट के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए रास गरबा में आए दंपति ने हेलमेट पहनकर गरबा किया.

दंपत्ति ने हेलमेट पहनकर किया गरबा
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 11:13 PM IST

रायपुर: प्रदेश में गरबे की धूम मची हुई है. गरबे में अलग- अलग जगहों से लोग पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचते हैं. ऐसे ही गुढ़ियारी के रास गरबा में दंपति रुचि केसरवानी और अंबर केसरवानी हेलमेट पहनने का संदेश देते हुए गरबा करते दिखे.

दंपत्ति ने हेलमेट पहनकर किया गरबा

रास गरबा में पारंपरिक वेशभूषा में आए दंपति हेलमेट लगाकर गरबा कर रहे थे. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी होता है. इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है. हेलमेट न लगाने से अपने साथ-साथ लोग अपने परिवार को भी खतरे में डालते हैं.

रुचि केसरवानी का कहना था कि यहां गरबा करने शहर से लोग पहुंचते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हेलमेट पहनने का संदेश पहुंचाया जा सकता है.

रायपुर: प्रदेश में गरबे की धूम मची हुई है. गरबे में अलग- अलग जगहों से लोग पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचते हैं. ऐसे ही गुढ़ियारी के रास गरबा में दंपति रुचि केसरवानी और अंबर केसरवानी हेलमेट पहनने का संदेश देते हुए गरबा करते दिखे.

दंपत्ति ने हेलमेट पहनकर किया गरबा

रास गरबा में पारंपरिक वेशभूषा में आए दंपति हेलमेट लगाकर गरबा कर रहे थे. जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी होता है. इससे दुर्घटना से बचा जा सकता है. हेलमेट न लगाने से अपने साथ-साथ लोग अपने परिवार को भी खतरे में डालते हैं.

रुचि केसरवानी का कहना था कि यहां गरबा करने शहर से लोग पहुंचते है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हेलमेट पहनने का संदेश पहुंचाया जा सकता है.

Intro:देशभर में गरबे की धूम मची हुई है वहीं गुजरात से लेकर पूरे भारत में गरबे की ताल पर लोग थिरक रहे हैं... लोग अलग अलग वेशभूषा और थीम पर गरबा करने पहुचते है।
वहीं रायपुर के गुढ़ियारी रास गरबा में एक कपल पारंपरिक वेशभूषा के साथ हेलमेट लगाकर गरबा करने पहुचा था।।





Body:ईटीवी भारत ने उनसे हैलमेट लगाकर गरबा करने का कारण पूछा तो

पति पत्नी ने बताया की गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है वहीं इससे चालान की कार्रवाई से तो बचा जाएगा साथ ही आपकी जान सुरक्षित रहेगी।।

जिस तरह लोग बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते है वे अपनी जान को खतरे में डालते है ,वही अपने परिवार को भी खतरे में डालते है, ।। रुचि केसरवानी का कहना था की यहां गरबा करने शहर भर ले लोग पहुचे हुए है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक संदेश पहुचे , इसलिए हम हेलमेट लगाकर गरबा कर रहे हैं ताकि लोग अवेयर हो।।


Conclusion:बाईट


1 अम्बर केसरवानी

2 रुचि केसरवानी



नोट

helmate_garba

फीड लाइव यू से गई है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.