रायपुर:छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चुनाव की मतगणना जारी है. पदाधिकारियों के चुनाव में मिले-जुले नदी के सामने आ रहे हैं. वहीं तीसरे राउंड की काउंटिंग की जा रही है. देर रात तक पूरे नतीजे घोषित हो जाएंगे. कोरिया और मनेंद्रगढ़ में एकता पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री प्रत्याशी को जीत मिली है. इसी तरह जांजगीर-चांपा, महासमुंद और दंतेवाड़ा में भी एकता पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री पद के उम्मीदवार जीत गए हैं. बड़े शहर जैसे बिलासपुर और भिलाई में उलटफेर हुआ है. दोनों ही जगहों पर जय व्यापार पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री उम्मीदवार को भारी वोटों से जीत मिली है.
रायपुर में कांटे की टक्कर
रायपुर जिले के उपाध्यक्ष और मंत्री पद की मतगणना जारी जारी है. जिला स्तरीय मतगणना होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश कोषाध्यक्ष और महामंत्री पद की मतगणना शुरू होगी. रायपुर में कांटे की टक्कर देखी जा रही है.अध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल के अमर परवानी और व्यापारी एकता पैनल के योगेश अग्रवाल के बीच सीधा मुकाबला है. रुझान के अनुसार दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
यहां आये नतीजे-
- कोरबा में व्यापारी एकता पैनल के मंत्री को जीत मिली है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर जय व्यापार पैनल की जीत हुई है.
- बलौदाबाजार जिले में जय व्यापार पैनल के उपाध्यक्ष और मंत्री पद पर जीत हुई है.
- रायगढ़ और महासमुंद जिले में व्यापारी एकता पैनल ने उपाध्यक्ष और मंत्री पद जीत लिए हैं.
- गरियाबंद में व्यापारी एकता ने उपाध्यक्ष पद जीता तो जय व्यापार पैनल ने मंत्री पद पर जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के लिए हुए मतदान की मतगणना जारी है. देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू हुई है. निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पुरी तर सुरक्षित है. सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड की निगरानी में वोटों की गिनती की जा रही है.
शनिवार को हुआ था अंतिम चरण का चुनाव
स्कूल में 50 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं. इसके साथ ही 20 से ज्यादा गार्ड मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. शनिवार को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अंतिम चरण का चुनाव हुआ था.