रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर रवाना होने के पहले हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान सीएम ने गिरिराज सिंह और रमन सिंह के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने दोनों नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए जमकर निशाना साधा है.
सीएम ने रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रमन सिंह का असली चेहरा जनता एक साल पहले पहचान चुकी है. रमन सिंह अपना आपा खो चुके हैं. उन्हें अपने और अपने परिवार के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है. अब सत्ता में नहीं रहे हैं इसलिए उनकी बौखलाहट दिख रही है.
पहले रमन को सिखाएं गिरीराज: भूपेश
सीएम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्कूलों में रामायण और गीता पाठ को पढ़ाना अनिवार्य किए जाने वाले बयान पर कहा कि 'गिरीराज सिंह जी को पहले रमन सिंह को सिखाना चाहिए. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को किस तरह से अपमानित कर रहे हैं वो'.
सीएम ने कहा कि 'भौरा बांटी तो हमारे खेल का हिस्सा है. हमारे गांव के लोगों की पहचान है. उसके बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं तो गिरीराज सिंह को पहले रमन सिंग को सिखाना चाहिए'.