रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा शंकर नगर इलाकों में शुक्रवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. टैंक की मरम्मत के कारण निगम की ओर से आज शाम को पानी की सप्लाई बंद की गई है. ओवरहेड टैंक की लीकेज की मरम्मत की जा रही है. इसलिए आज शाम को तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी.
पहले ही निगम ने दे दी थी सूचना: निगम की ओर से बताया जा रहा है कि पहले ही इन इलाकों में लोगों को पानी स्टोर करने को कहा गया था. लोगों को पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि शुक्रवार शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी.
निगम अधिकारी का बयान: रायपुर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी सुनील चंद्रवंशी ने बताया यह पहली बार नहीं है कि हम इस तरह के काम कर रहे हैं. अक्सर मरम्मत और लीकेज ठीक करने का काम होता रहता है. ऐसे समय में हम पहले ही लोगों को बता देते हैं ताकि लोग पानी स्टोर कर रख सकें. यदि आज शाम पानी सप्लाई बंद नहीं हुई तो लोगों को आने वाले समय में अधिक दिक्कतें होगी. एक समय के पानी को रोकने से फिल्टर प्लांट में जो समस्या है, उसे समय पर ठीक कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh teachers recruitment: 12000 शिक्षकों की भर्ती से क्या पूरी हो जाएगी टीचर्स की कमी ?
अक्सर होती है ऐसी समस्या: बता दें कि रायपुर में अक्सर ऐसे फिल्टर प्लांट में समस्याएं देखने को मिलती है. हालांकि समय-समय पर निगम इन समस्याओं का निपटान भी करता है. ऐसी समस्याओं में कभी एक दिन तो कभी-कभी 4-5 दिनों तक पानी की सप्लाई बंद रहती है.