रायपुर: प्लास्टिक बैन होने के बावजूद राजधानी में खुलेआम पानी पाउच बेचे जा रहे हैं. इस पर ETV भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई. नगर निगम के अधिकारियों ने टीम बनाकर पानी पाउच बेचने वालों के खिलाफ अलग अलग जोन में छापेमारी की है.
कुकुरबेड़ा निवासी साबिर खान के खिलाफ थोक में पानी पाउच बेचने की शिकायत मिली थी. इस पर निगम के अधिकरियों ने छापेमारी कर 60 बोरी पानी पाउच जब्त किया. इसके साथ ही आमानाका स्थित शराब दुकान के आसपास से भारी मात्रा में पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास जब्त किए गए. वहां करीब दर्जनभर दुकानदारों पर जुर्माना किया गया. इसके साथ ही डस्टबिन रखने की चेतावनी भी दुकानदारों को दी गई.
30 दुकानदारों पर लगा जुर्माना
जोन 1 में निगम के अमले ने गोंदवारा स्थित शराब दुकान के आसपास करीब 30 चखना सेंटरों पर जुर्माना लगाया. जिन दुकानदरों के पास डिस्पोजल गिलास पाए गए उनके खिलाफ 5 हजार और जिनके पास से पानी पाउच बरामद किया गया है उन पर 2 हजार का जुर्माना लगा है.