रायपुर: 1 मई से छत्तीसगढ़ में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, लेकिन राजधानी रायपुर में एपीएल वर्ग के लिए टीका खत्म हो गया है. यदि जल्द और टीका नहीं आया तो गुरुवार से एपीएल वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन नहीं लगा सकेगा. इसके अलावा सरकार ने फ्रंटलाइन वर्कर का नया ग्रुप बनाया है. उनके टिकाकरण के लिए भी मात्र एक दिन का स्टॉक है. केवल कल तक का ही टीका बाकी है.
बीपीएल और अंत्योदय वर्ग के लिए अभी टीका मौजूद है. इनका टीकाकरण अभी जारी रहेगा. वहीं वैक्सीन की नई खेप आने पर ही नए फ्रंटलाइन वर्कर और एपीएल वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो पाएगा. बता दें रायपुर को कुल 30 हजार वैक्सीन मिले थे. एपीएल कार्ड धारकों को लगभग 4700 वैक्सीन मिला था. जो खत्म हो गया है.
कोरोना वैक्सीनेशन फेज-3 की नई नीति 17 मई को हाईकोर्ट में होगी पेश: सिंहदेव
बीच में स्थगित हुआ था टीकाकरण
वैक्सीनेशन की शुरुआत के दौरान राज्य सरकार ने अति गरीब अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता देने की नीति बनाई गई थी. इस नीति के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. हाईकोर्ट ने टीकाकरण को लेकर शासन को नई नीति बनाने के निर्देश दिए थे. जिसके लिए राज्य सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी गठित की गई. और इसी दौरान 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण स्थगित कर दिया गया था. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन पर लगाई गई रोक को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा की राज्य सरकार मौजूदा स्थिति में वैक्सीनेशन पर रोक नहीं लगा सकती है.
फिर बनाई गई नई नीति
17 मई को सरकार वैक्सीनेशन के तीसरे चरण से जुड़ा प्लान हाईकोर्ट में पेश करेगा. हाईकोर्ट से अप्रूवल के बाद यह प्लान राज्य में लागू किया जाएगा. यदि इस प्लान को अप्रूवल नहीं मिलता है तो कोर्ट के डायरेक्शन के अनुसार आगे टीकाकरण किया जाएगा. फिलहाल 4 कैटेगरी में टीकाकरण हो रहा है.
- बीपीएल कार्ड धारकों को 52%
- एपीएल कार्ड धारकों को 16%
- अंत्योदय कार्ड धारकों को 12%
- को-मोबिलिटी वालों को 20%