जगदलपुर: बस्तर जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब कोरोना एंटीजन जांच की सुविधा बढ़ाने जिला प्रशासन ने 23 नये केंद्रों की स्थापना की है. अब जिले के लोगों को नए केंद्रों में एंटीजन जांच की निःशुल्क सुविधा मिलेगी. जिला प्रशासन ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है.
बस्तर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जगदलपुर के अभनपुर शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र और दलपत सागर वार्ड कार्यालय के साथ ही बस्तर विकासखंड के केसरपाल रोतमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और मुंडागांव में नया कोरोना जांच केंद्र स्थापित किया है. बता दें कि इससे पहले जिले में कोरोना की एंटीजन जांच के लिए सिर्फ 5 केंद्रों की स्थापना की गई थी.