रायपुर: चीन के वुहान से निकली कोरोना संक्रमण साल 2019 से ही पूरे विश्व में मौत का तांडव कर रही है. इस बीच कोरोना का नया वेरिएंट जेएन1 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. छत्तीसगढ़ में भी इन दिनों कोरोना के कई केसेज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को प्रदेश में कुल 15 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का पॉजिटिविटी दर 0.36 हो गया है.
-
आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @ArunSao3 @ShyamBihariBjp @vijaysharmacg @vishnudsai pic.twitter.com/VBv3SwUDMQ
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 12, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @ArunSao3 @ShyamBihariBjp @vijaysharmacg @vishnudsai pic.twitter.com/VBv3SwUDMQ
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 12, 2024आज 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @ArunSao3 @ShyamBihariBjp @vijaysharmacg @vishnudsai pic.twitter.com/VBv3SwUDMQ
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 12, 2024
15 नए मरीजों की हुई पुष्टि: प्रदेश में शुक्रवार को कुल 4206 सैंपलों की जांच की गई. इनमें 15 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 108 हो गई है. शुक्रवार को 19 कोरोना के मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. सबसे अधिक रायपुर में 39 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बात अगर शुक्रवार की करें तो प्रदेश के 7 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. इनमें दुर्ग में 5, बीजापुर में 3, रायपुर में 2, रायगढ़ में 2, बालोद में 1, बस्तर में 1 सुकमा में एक मरीजों की पुष्टि हुई है.
बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हर राज्य में कोरोना को लेकर लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है. छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों को लेकर हर तरह के इंतजाम कर लिए गए हैं.