ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा - bhupesh baghel government

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना संक्रमित छात्र भी 10वीं-12वीं बोर्ड का एग्जाम दे पाएंगे. जिस तरह से छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, उसमें छात्रों के लिए ये राहत भरी खबर है.

Corona positive students will be able to give board exam
कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:17 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. यहां अब कोरोना संक्रमित छात्र भी बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही कराई जाएंगी. बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया है. कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स भी अब परीक्षा दे पाएंगे.

Corona positive students will be able to give board exam
कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

हर केंद्र में बनाया जा रहा आइसोलेशन रूम

कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स अलग से आइसोलेशन रूम में बैठकर परीक्षा देंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 6700 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. इन सभी केंद्रों में आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान कोविड-19 का पालन कराने की जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों को दी गई है.

7 लाख 54 हजार छात्र देंगे परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस सत्र में प्रदेश के 6700 परीक्षा केंद्रों में कुल 7 लाख 54 हजार छात्र परीक्षा देंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के 4 लाख 67 हजार और 12वीं के 2 लाख 87 हजार छात्र परीक्षा देंगे.

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं छोड़ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

परीक्षा में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षकों और छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी. परीक्षा केंद्र में परिजनों की मौजूदगी पर भी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रतिबंध लगाया है.


बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर विजय कुमार गोयल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भविष्य की परेशानियों को देखते हुए आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस रूम में संक्रमित छात्र भी बैठकर परीक्षा दे पाएंगे.

कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक

अन्य क्लास के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में आगामी आदेश तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ही लेगा. इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा.

इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान भी होंगे बंद

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, तकनीकी शिक्षा, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य शासन ने सभी प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्य को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने आगामी आदेश तक सभी सरकारी आयोजनों पर रोक लगा दी है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित और अन्य संस्थाओं के प्रायोजित कार्यक्रमों और आयोजनों को निरस्त कर दिया गया है. ये फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है. यहां अब कोरोना संक्रमित छात्र भी बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में राज्य सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों और प्रशिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही कराई जाएंगी. बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने आइसोलेशन रूम बनाने का निर्देश दिया है. कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स भी अब परीक्षा दे पाएंगे.

Corona positive students will be able to give board exam
कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे बोर्ड परीक्षा

हर केंद्र में बनाया जा रहा आइसोलेशन रूम

कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स अलग से आइसोलेशन रूम में बैठकर परीक्षा देंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है. बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 6700 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. इन सभी केंद्रों में आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. परीक्षा के दौरान कोविड-19 का पालन कराने की जिम्मेदारी केंद्र प्रभारियों को दी गई है.

7 लाख 54 हजार छात्र देंगे परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस सत्र में प्रदेश के 6700 परीक्षा केंद्रों में कुल 7 लाख 54 हजार छात्र परीक्षा देंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के 4 लाख 67 हजार और 12वीं के 2 लाख 87 हजार छात्र परीक्षा देंगे.

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं छोड़ सभी विद्यार्थियों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

इन गाइडलाइन का करना होगा पालन

परीक्षा में कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षकों और छात्रों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की स्क्रीनिंग की जाएगी. परीक्षा केंद्र में परिजनों की मौजूदगी पर भी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने प्रतिबंध लगाया है.


बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर विजय कुमार गोयल ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भविष्य की परेशानियों को देखते हुए आइसोलेशन रूम बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस रूम में संक्रमित छात्र भी बैठकर परीक्षा दे पाएंगे.

कोरोना पर सख्त फैसला: स्कूल,कॉलेज और आंगनबाड़ी लॉक

अन्य क्लास के छात्रों को मिलेगा जनरल प्रमोशन

राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

छत्तीसगढ़ में आगामी आदेश तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

प्रदेश में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं में परीक्षा नहीं ली जाएगी और सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऑफलाइन मोड में ही लेगा. इन परीक्षाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगा.

इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान भी होंगे बंद

प्रदेश के सभी सरकारी और निजी इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, तकनीकी शिक्षा, ITI और कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थानों को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य शासन ने सभी प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्य को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने आगामी आदेश तक सभी सरकारी आयोजनों पर रोक लगा दी है. छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से आयोजित और अन्य संस्थाओं के प्रायोजित कार्यक्रमों और आयोजनों को निरस्त कर दिया गया है. ये फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.