ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन में भी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे मरीज, 8 हजार लोगों ने जीती है जंग

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख पार हो गया है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच राहत की बात ये है कि प्रदेश में कई कोरोना मरीज ऐसे हैं जो होम आइसोलेशन में रहकर भी खुद को स्वस्थ्य कर रहे हैं. इसके लिए संयम, सुरक्षा और सावधानी बरतने की जरूरत है.

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:28 PM IST

Patients recovering in home isolation
होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे मरीज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सहमति पर होम आइसोलेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी. राजधानी में होम आइसोलेशन का सिस्टम 2 हफ्ते में लगभग कामयाब रहा है. शहर में जो भी कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.

होम आइसोलेशन में भी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे मरीज

जो कोरोना संक्रमित मरीज की हालत ज्यादा गंभीर होती है, या जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे होते हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. बीते 15 दिन में केवल राजधानी और आसपास के कस्बों से, कोरोना के 15 हजार से ज्यादा लोगों में से अबतक 8 हजार कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़ा इसलिए भी शानदार है क्योंकि प्रदेश में मृत्यु दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

रायपुर: लॉकडाउन में भी कोरोना जांच कराने कोविड टेस्ट सेंटर में पहुंच रहे लोग

मरीजों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

रायपुर जिले को नगरीय और ग्रामीण इलाकों के आधार पर 15 भागों में बांटा गया है. रायपुर नगर निगम क्षेत्र को 10 जोन में बांटकर, मरीजों की देखभाल और गंभीर हालात में तत्काल मदद का सिस्टम बनाया गया है. इसके अलावा दो हेल्पलाइन नंबर भी बनाए गए हैं. जहां मरीज किसी भी वक्त फोन कर सकता है. एक हेल्प लाइन बेस्ट स्मार्ट सिटी के द कमांड सेंटर का है. जिसका नंबर 0771 4320202 है और दूसरा हेल्पलाइन नंबर 0771 2445785 है जो जिला पंचायत के दफ्तर में बनाए गए कंट्रोल रूम का है.

10 से 15 मरीजों को रोजाना किया जा रहा शिफ्ट

राजधानी में जिन्हें रात में दिक्कत आ रही है, डॉक्टर उन्हें लालपुर कोविड-19 अस्पताल भेज रहे हैं. वहां उनकी जांच, भर्ती या किसी और सेंटर में भेजने का सिस्टम बना दिया गया है. रोजाना औसतन 10 से 15 मरीज ज्यादा परेशानी होने पर अस्पताल भी शिफ्ट किए जा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मामलों में ऑक्सीजन की कमी या घबराहट है. शहर में अबतक 200 से ज्यादा मरीजों को होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान अस्पताल या कोविड-19 सेंटर शिफ्ट किया गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की सहमति पर होम आइसोलेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की गई थी. राजधानी में होम आइसोलेशन का सिस्टम 2 हफ्ते में लगभग कामयाब रहा है. शहर में जो भी कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं.

होम आइसोलेशन में भी कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो रहे मरीज

जो कोरोना संक्रमित मरीज की हालत ज्यादा गंभीर होती है, या जो पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे होते हैं, उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. बीते 15 दिन में केवल राजधानी और आसपास के कस्बों से, कोरोना के 15 हजार से ज्यादा लोगों में से अबतक 8 हजार कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़ा इसलिए भी शानदार है क्योंकि प्रदेश में मृत्यु दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

रायपुर: लॉकडाउन में भी कोरोना जांच कराने कोविड टेस्ट सेंटर में पहुंच रहे लोग

मरीजों के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

रायपुर जिले को नगरीय और ग्रामीण इलाकों के आधार पर 15 भागों में बांटा गया है. रायपुर नगर निगम क्षेत्र को 10 जोन में बांटकर, मरीजों की देखभाल और गंभीर हालात में तत्काल मदद का सिस्टम बनाया गया है. इसके अलावा दो हेल्पलाइन नंबर भी बनाए गए हैं. जहां मरीज किसी भी वक्त फोन कर सकता है. एक हेल्प लाइन बेस्ट स्मार्ट सिटी के द कमांड सेंटर का है. जिसका नंबर 0771 4320202 है और दूसरा हेल्पलाइन नंबर 0771 2445785 है जो जिला पंचायत के दफ्तर में बनाए गए कंट्रोल रूम का है.

10 से 15 मरीजों को रोजाना किया जा रहा शिफ्ट

राजधानी में जिन्हें रात में दिक्कत आ रही है, डॉक्टर उन्हें लालपुर कोविड-19 अस्पताल भेज रहे हैं. वहां उनकी जांच, भर्ती या किसी और सेंटर में भेजने का सिस्टम बना दिया गया है. रोजाना औसतन 10 से 15 मरीज ज्यादा परेशानी होने पर अस्पताल भी शिफ्ट किए जा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मामलों में ऑक्सीजन की कमी या घबराहट है. शहर में अबतक 200 से ज्यादा मरीजों को होम आइसोलेशन में इलाज के दौरान अस्पताल या कोविड-19 सेंटर शिफ्ट किया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.