रायपुर : छत्तीसगढ़ में 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. दोनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन्हें आज शनिवार को डिस्चार्ज किया जाएगा. राजधानी रायपुर के AIIMS अस्पताल में एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी रायपुर AIIMS के कोविड वार्ड में लगाई गई थी. दस दिनों की ड्यूटी के बाद वह 14 अप्रैल से क्वॉरेंटाइन में था. AIIMS में ही इस नर्सिंग ऑफिसर का इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 37 केस आ चुके हैं. अब तक 32 लोगों को ठीक किया जा चुका है और बाकियों का इलाज एम्स में किया जा रहा है.
09:39 April 24
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव 2 और मरीज ठीक
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित 2 और मरीज ठीक हो गए हैं. दो बार जांच करने पर दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डॉक्टरों ने डिस्चार्ज करने का फैसला लिया है. अब छत्तीसगढ़ में 6 एक्टिव केस ही बचे हैं.
14:25 April 23
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2 और मरीज हुए ठीक
रायपुर : छत्तीसगढ़ में 2 और पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 मरीज संक्रमित पाए गए थे. जिनमें से 28 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, शेष 8 मरीजों का इलाज जारी है.
21:20 April 21
छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज हुआ डिस्चार्ज
रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया है. उसे एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज को डिस्चार्ज किया गया. मरीज कोरबा के कटघोरा का रहने वाला है. प्रदेश में अब तक कुल 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस मरीज के ठीक होने के बाद अब केवल 10 एक्टिव केस बचे हुए हैं.
09:38 April 20
छत्तीसगढ़ में 36 कोरोना मरीजों में से 25 ठीक
रायपुर : छत्तीसगढ़ मेंं अब तक कोरोना के 36 केस सामने आए हैं, जिनमें से 25 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में कुल 11 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है.
11:47 April 19
73 साल के बुजुर्ग मरीज हुए ठीक, रायपुर एम्स के डॉक्टरों को कहा शुक्रिया
रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज ठीक हो गया है. प्रदेश में अब 11 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में चल रहा है. शनिवार को 73 साल के एक बुजुर्ग शख्स को एम्स से डिस्चार्ज किया गया है. एम्स से जाते वक्त बुजुर्ग ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का शुक्रिया अदा किया है.
19:25 April 17
एक और कोरोना मरीज हुआ ठीक, अब सिर्फ 12 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज ठीक हुआ है. प्रदेश में अब 12 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज रायपुर के एम्स में किया जा रहा है.