रायपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर है. कई प्रकार के नियम बनाए गए हैं. बावजूद इसके लगातार लोग लापरवाह बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ में आए दिन 1 हजार से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश में संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
फिलहाल शादी और लगन का समय चल रहा है. लोग अधिक लापरवाह हो गए हैं. शासन-प्रशासन की गाइडलाइन को ताक पर रखकर लोग शादी समारोह का आयोजन कर रहें हैं. साथ ही नियमों की अनदेखी कर लोग ऐसे समारोह में शामिल भी हो रहें हैं. अभनपुर इलाके में भी ऐसी लापरवाही देखने को मिल रही है. लोग बिना समाजिक दूरी और मास्क के शादी समारोह में शामिल हो रहें हैं.
पढ़ें: बस्तर: लापरवाही पड़ रही है भारी, जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
बिगड़ रहे हालात
छत्तीसगढ़ में शासन की ओर से रोजाना कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं. शासन की तरफ कैंप लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. लेकिन हालात पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिर भी लोग कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं. लोग शासन-प्रशासन के विभिन्न प्रयासों के बाद भी नहीं मान रहे हैं.
पढ़ें: कोरबा: जनपद सीईओ की कोरोना वायरस से मौत, जिले में मचा हड़कंप
रोज हजारों मरीजों की पहचान
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1491 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 2178 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 18,346 है.