ETV Bharat / state

रायपुर में कोरोना संक्रमित एएसआई की मौत, अबतक 9 ने गंवाई जान - एएसआई कोमल देवांगन की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं. सोमवार को रायपुर में एक और एएसआई कोमल देवांगन की कोरोना से मौत हो गई है. अब तक 9 पुलिसकर्मियों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है.

died of ASI Komal Dewangan
एएसआई कोमल देवांगन की मौत
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:20 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण (Corona virus in capital Raipur) अपना कहर बरपा रहा है. पूरे प्रदेश में हर दिन सबसे अधिक संक्रमित मरीज यही से मिल रहे हैं. कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. सोमवार को इलाज के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. 37 वर्षीय कोमल देवांगन रायपुर एसपी ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ थे. संक्रमित पाए जाने के बाद से पिछले एक हफ्ते से मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.

मां के लिए मदद मांग रही थी बच्ची, इस MLA ने ऑक्सीजन मंगाई, अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
एएसआई कोमल देवांगन के निधन के बाद मारवाड़ी श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी हुआ. इस दौरान वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी. पुलिसकर्मियों ने एएसआई को श्रद्धांजलि भी दी.

छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन के मामले में केरल के बाद दूसरे स्थान पर

रायपुर में 200 पुलिस कोरोना संक्रमित हो चुके, 9 की मौत

लोगों को कोरोना से बचाने और लॉ-ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस वाले दिन रात सड़कों, कोविड वार्ड, हॉस्पिटल और मर्च्यूरी जैसे जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही जनता की सुरक्षा में हमेशा लॉकडाउन के दौरान सड़को पर खड़े रहते हैं. ड्यूटी करते-करते कोरोना की चपेट में भी आ रहे हैं. राजधानी में अब तक 200 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 100 होम आइसोलेशन में हैं. 91 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके. अबतक 9 पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है. वहीं रायपुर पुलिस के 156 परिजन संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 106 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 44 स्वस्थ हो चुके हैं. 4 पुलिस परिजनों की मौत हुई है.

अंबिकापुर के निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी

रायपुर में रविवार को मिले 1011 कोरोना संक्रमित

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में रविवार को 1011 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 31 कोरोना संक्रमित ने अपनी जान गंवाई. जिले में अबतक 1 लाख 43 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 2481 कोरोना संक्रमित की अबतक मौत हो चुकी है. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,292 है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण (Corona virus in capital Raipur) अपना कहर बरपा रहा है. पूरे प्रदेश में हर दिन सबसे अधिक संक्रमित मरीज यही से मिल रहे हैं. कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में तेजी से आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. सोमवार को इलाज के दौरान एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. 37 वर्षीय कोमल देवांगन रायपुर एसपी ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ थे. संक्रमित पाए जाने के बाद से पिछले एक हफ्ते से मेकाहारा अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.

मां के लिए मदद मांग रही थी बच्ची, इस MLA ने ऑक्सीजन मंगाई, अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
एएसआई कोमल देवांगन के निधन के बाद मारवाड़ी श्मशान घाट में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार भी हुआ. इस दौरान वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी. पुलिसकर्मियों ने एएसआई को श्रद्धांजलि भी दी.

छत्तीसगढ़ वैक्सीनेशन के मामले में केरल के बाद दूसरे स्थान पर

रायपुर में 200 पुलिस कोरोना संक्रमित हो चुके, 9 की मौत

लोगों को कोरोना से बचाने और लॉ-ऑर्डर को बनाए रखने के लिए पुलिस वाले दिन रात सड़कों, कोविड वार्ड, हॉस्पिटल और मर्च्यूरी जैसे जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही जनता की सुरक्षा में हमेशा लॉकडाउन के दौरान सड़को पर खड़े रहते हैं. ड्यूटी करते-करते कोरोना की चपेट में भी आ रहे हैं. राजधानी में अब तक 200 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 100 होम आइसोलेशन में हैं. 91 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके. अबतक 9 पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है. वहीं रायपुर पुलिस के 156 परिजन संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 106 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 44 स्वस्थ हो चुके हैं. 4 पुलिस परिजनों की मौत हुई है.

अंबिकापुर के निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी

रायपुर में रविवार को मिले 1011 कोरोना संक्रमित

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर में रविवार को 1011 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 31 कोरोना संक्रमित ने अपनी जान गंवाई. जिले में अबतक 1 लाख 43 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 2481 कोरोना संक्रमित की अबतक मौत हो चुकी है. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 10,292 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.