रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी (Corona epidemic in Chhattisgarh) की रफ्तार 33 दिन बाद कम पड़ने लगी है. रविवार को प्रदेश में 9120 कोरोना मरीज मिले. 34 दिन बाद प्रदेश में 10 हजार से नीचे कोरोना संक्रमित मिले हैं. इससे पहले 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में 9921 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई थी. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में 25 अप्रैल को रिकवरी दर लगभग 75 फीसदी थी. वहीं 9 मई को यह 83 फीसदी से अधिक हो गई है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज, 189 की मौत
छत्तीसगढ़ में 7 लाख लोग कोरोना को दे चुके हैं मात
छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब 8 लाख 42 हज़ार 356 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 7 लाख 1 हजार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 81% यानी 5 लाख 68 हजार 636 मरीज ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है. वहीं 1 लाख 32 हजार 480 कोरोना संक्रमित कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश की रिकवरी दर अभी 83 प्रतिशत से अधिक है.
रायपुर के माना बाल सुधार गृह में कोरोना विस्फोट, 45 बच्चे और 5 स्टाफ पॉजिटिव
रविवार को 48 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच
प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में सैंपलों की जांच की जा रही है. प्रदेश में रविवार को 48, 732 सैंपल की जांच हुई. इससे पहले प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रोजाना 61 हजार से अधिक सैंपल जांचे जा रहे हैं. 6 मई को प्रदेश भर में 61 हजार 344, 7 मई को 61 हजार 939 और 8 मई को 61 हजार 914 सैंपलों की जांच की गई. हालांकि 9 अप्रैल को रविवार होने की वजह से प्रदेश में केवल 48,732 लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया गया था.
रायपुर में टीकाकरण केंद्र की संख्या 8 बढ़कर हुई 18
300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के साथ रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा एयर फोर्स AN32 एयरक्राफ्ट
रविवार को कोरोना मरीजों के लिए राहत की खबर सामने आई. 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के साथ वायुसेना का विमान रायपुर एयरपोर्ट में पहुंचा. कोविशील्ड की तीन लाख की खेप के बाद छत्तीसगढ़ में आज 300 कंसंट्रेटर की खेप भी पहुंची है. रविवार रात 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर इंडियन एयर फोर्स AN32 एयरक्राफ्ट लैंड किया. एयरक्राफ्ट में 300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर छत्तीसगढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट के लिए भेजे गए हैं. जिलों में मांग के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बांटे जाएंगे. इनका उपयोग कोविड केयर सेंटरों में होगा.