रायपुर: देश एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में है. एक बार फिर कोरोना ने अपना तांडव शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक से लोग दहशत में हैं. कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू तो कुछ में धारा 144 के साथ-साथ साप्ताहिक बंदी घोषित कर दी गई है. इस बीच रायपुर (Corona havoc in Raipur ) के कपड़ा व्यवसायी फिर व्यापार को लेकर परेशान हैं. चूंकि 14 जनवरी के बाद शादी का सीजन शुरू हो (wedding season Corona havoc in Raipur) जाएगा. शादी के सीजन में कपड़ा के बाजार में रौनक रहती है. हालांकि फिर अगर लॉकडाउन लगाया गया तो कपड़ा व्यापारियों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो (Corona havoc wedding season textile business slow) जाएगा.
प्रदेश में 5000 कपड़ा दुकानें
आंकड़ों की बात करें तो पूरे प्रदेश में कपड़ों की छोटी-बड़ी लगभग 5000 दुकानें हैं. अकेले रायपुर में लगभग 1200 कपड़ों की दुकानें हैं. पंडरी कपड़ा मार्केट में लगभग 550 कपड़ा दुकान है. जनवरी-फरवरी और मार्च इन 3 महीने के शादी सीजन में पूरे प्रदेश में लगभग 2700 करोड़ रुपए का व्यापार होता है. बात अगर रायपुर की करें तो यहां पर लगभग 1500 करोड़ रुपए का कपड़े का व्यापार होता है.
यह भी पढ़ेंः कोविड को लेकर बालोद में रेलवे अलर्ट, स्टेशन पर किया जा रहा यात्रियों का एंटीजन जांच
रायपुर में कोरोना का कहर
रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर ईटीवी भारत ने कुछ कपड़ा व्यापारियों से बात की, तो उन्होंने बताया कि साल 2020 और 2021 में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से कपड़े का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. इस बार भी जिस तेजी से कोरोना का संक्रमण देखने को मिल रहा है उससे ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में लॉकडाउन लगता है तो उनका व्यापार फिर से चौपट हो जाएगा.
शादी के सीजन में बाजार में रौनक होगी कम
कपड़े का कारोबार करने वाले कारोबारियों का कहना है कि साल 2020 और 2021 में लॉकडाउन में कपड़ा व्यापार प्रभावित होने के बाद बड़ी मुश्किल से इनका व्यापार पटरी पर वापस लौटा था और इन्हें उम्मीद थी कि इस बार शादियों के सीजन में अच्छी ग्राहकी रहेगी. हालांकि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये तय है कि कारोबारियों की यह उम्मीदें सिर्फ उम्मीद बनकर ही रह जाएगी. इस बार भी बाजार में रौनक कम देखने को मिलेगा.
बंदी से झेलना पड़ेगा नुकसान
बीते 1 सप्ताह से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हर तरह का व्यापार प्रभावित हुआ है. शादी के सीजन में खास तौर पर बर्तन सर्राफा और कपड़ों की खरीदी जमकर होती है. लेकिन इस बार कपड़ा कारोबारी अपने व्यापार को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं.